धनबाद नगर निगम क्षेत्र के लोग धनबाद नगर निगम के माडा कार्यालय, छाताटांड अंचल कार्यालय, कतरास अंचल कार्यालय, झरिया अंचल कार्यालय तथा सिंदरी अंचल कार्यालय में जमा कर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लोग निरसा, एग्यारकुंड, केलियासोल, गोविंदपुर, बलियापुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, तोपचांची , बाघमारा, धनबाद प्रखंड कार्यालय के अलावा चिरकुंडा नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं.
Advertisement
ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए आज से जमा होगा फॉर्म
धनबाद : धनबाद जिला में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से वंचित गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों से 26 से 31 अक्तूबर तक आवेदन लिये जायेंगे. छठ की छुट्टी के दिन भी सरकारी दफ्तरों में आवेदन लिये जायेंगे. उपायुक्त ए दोड्डे ने बुधवार को बताया कि धनबाद नगर निगम के सभी वार्डों […]
धनबाद : धनबाद जिला में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से वंचित गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों से 26 से 31 अक्तूबर तक आवेदन लिये जायेंगे. छठ की छुट्टी के दिन भी सरकारी दफ्तरों में आवेदन लिये जायेंगे. उपायुक्त ए दोड्डे ने बुधवार को बताया कि धनबाद नगर निगम के सभी वार्डों के अलावा सभी प्रखंडों तथा चिरकुंडा नगर पंचायत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गृहस्थ कार्ड (राशनकार्ड) एवं अंत्योदय कार्ड से वंचित रह गये योग्य परिवारों से आवेदन पत्र लिया जायेगा. विहित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र (सदस्यों के आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा मोबाFल नंबर सहित) संबंधित मुखिया/ पंचायत सचिव/वार्ड पार्षद से अनुशंसा करा कर जमा कर सकते हैं.
ऑनलाइन ही होगी प्रविष्टि : सभी प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि प्रतिदिन अपराह्न दो से अपराह्न पांच बजे तक होगी. लाभुकों को अपने मोबाइल के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है. छठ एवं रविवार को सरकारी छुट्टी के दिन भी हर जगह कम से कम दो कर्मी तैनात रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement