13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1293 रुपये में पांच किलो का गैस सिलिंडर

धनबाद: घर से बाहर अस्थायी रूप से रहने वाले छात्र-छात्राएं व कामकाजी लोगों के लिए अच्छी खबर है. गैस कंपनियों ने ऐसे लोगों की सुविधा के लिए पांच किलो का छोटा गैस सिलिंडर बाजार में लाया है. इसका लाभ सभी को मिलेगा. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की फ्री ट्रेड एलपीजी योजना के तहत […]

धनबाद: घर से बाहर अस्थायी रूप से रहने वाले छात्र-छात्राएं व कामकाजी लोगों के लिए अच्छी खबर है. गैस कंपनियों ने ऐसे लोगों की सुविधा के लिए पांच किलो का छोटा गैस सिलिंडर बाजार में लाया है. इसका लाभ सभी को मिलेगा. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की फ्री ट्रेड एलपीजी योजना के तहत इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. यह गैर घरेलू यानी वाणिज्यिक कीमतों पर उपलब्ध कराया जायेगा.
इंडेन की सभी गैस एजेंसियों के पास उपलब्ध : पांच किलो का गैस सिलिंडर लेने के लिए लोगों को मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, कर्मचारी पहचान पत्र, पासपोर्ट, छात्र पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों में कोई एक देना होगा. इसके लिए स्थानीय आवास प्रमाण पत्र का होना जरूरी नहीं है. कुल 1293 रुपये देने होंगे. इसमें खाली सिलिंडर का मूल्य 944 रुपये और इस माह गैस का मूल्य 349 रुपये शामिल है. रेगुलेटर और पाइप लेना चाहते हैं, तो आपको रेगुलेटर के लिए 177 रुपये और पाइप के लिए 157.50 रुपये देने होंगे. गैस के मूल्य में हर माह बदलाव होगा.गैस कंपनियों ने सभी गैस एजेंसियों को पांच किलो का सिलिंडर उपलब्ध करा दिया है.

सिलिंडर लौटा भी सकेंगे : शहर या राज्य के बाहर कहीं जाने की स्थिति में संबंधित एजेंसी को सिलिंडर लौटा भी सकेंगे. लौटाने पर ग्राहकों को 500 रुपये रिफंड किया जायेगा. हालांकि इसे लौटाने की बाध्यता नहीं है. सुरक्षा की दृष्टि से यह सिलिंडर काफी अच्छा है, जबकि बाजार में बिकनेवाले छोटे सिलिंडर का कोई मानक नहीं है. इससे अक्सर लीकेज और विस्फोट की आशंका बनी रहती है.
क्या होती थी परेशानी : अस्थायी रूप से बाहर रहने वाले लोग किराये में रहते हैं. खास कर स्थानीय आवासीय प्रमाण पत्र न होने से गैस की खरीदारी खुले बाजारों से करनी पड़ती थी. अब उन्हें यह परेशानी नहीं होगी.
एलपीजी गैस के अवैध कारोबार पर लगेगा अंकुश
अवैध कारोबार को रोकने के लिए सरकार ने फ्री ट्रेड एलपीजी योजना शुरू की है. इंडेन, बीपीसीएल व एचपी गैस एजेंसी के सभी काउंटर पर पांच किलो का सिलिंडर उपलब्ध है. आनेवाले समय में पेट्रोल पंप, बिग बाजार आदि जगहों पर भी मिलने लगेगा.
संजय कुमार, शारदा गैस एजेंसी धनसार
अवैध रूप से घरेलू गैस की कालाबाजारी एवं गैस रिफलिंग कार्य को रोकने के उद्देश्य से इंडेन ने फ्री ट्रेड एलपीजी योजना के तहत पांच किलो का छोटा गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया है. यह सुरक्षा की दृष्टि से काफी बेहतर है.
हरीश दीपक, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें