13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनमुद्दों पर भी एकजुट नहीं कांग्रेसी

धनबाद. धनबाद में कांग्रेसी जनमुद्दों पर भी एकजुट नहीं हो पाते हैं. झरिया में रिक्शा चालक बैद्यनाथ दास की भूख से हुई मौत के मुद्दे पर भी कांग्रेसी एकजुट होकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं, जबकि झरिया विस क्षेत्र में कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी. प्रदेश कांग्रेस के निर्देश व स्थानीय कांग्रेसियों की सूचना […]

धनबाद. धनबाद में कांग्रेसी जनमुद्दों पर भी एकजुट नहीं हो पाते हैं. झरिया में रिक्शा चालक बैद्यनाथ दास की भूख से हुई मौत के मुद्दे पर भी कांग्रेसी एकजुट होकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं, जबकि झरिया विस क्षेत्र में कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी. प्रदेश कांग्रेस के निर्देश व स्थानीय कांग्रेसियों की सूचना पर जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह रविवार को मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी.

जिला अध्यक्ष के साथ अभिषेक सिंह, मुख्तार खान, प्रमोद चंद्रवंशी समेत नगर कांग्रेस के कई नेता पीड़ित के घर पहुंचे थे. अभिषेक ने 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद परिवार को की. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार सिंह, ललन चौबे व शमशेर आलम के साथ प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता पीड़ित के घर पहुंचे.

मौके पर शमशेर ने डेढ़ हजार व संतोष सिंह ने तीन हजार रुपये पीड़ित परिवार को दिये. नेताओं ने मामले में पर सरकार को कोसा लेकिन गुटों में बंटकर. झरिया में बैद्यनाथ के मुद्दे पर सोमवार को प्रखंड कांग्रेस की ओर से सीओ ऑफिस का घेराव व स्मार पत्र राज्यपाल के नाम दिया गया. कार्यक्रम में झरिया नगर कांग्रेस व जिला कांग्रेस से जुड़े अधिकांश लोग नदारत थे. प्रखंड अध्यक्ष के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार सिंह, ललन चौबे व शमशेर आलम समेत अन्य नेता थे. सूचना भी जिला अध्यक्ष को नहीं दी गयी. अन्य कार्यक्रम भी दो गुटों में होते हैं. जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह की ओर से इंटक ऑफिस में कार्यक्रम आयोजित होता है तो पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक व उनके समर्थक हाउसिंग कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इंटक की राजनीति में जिला अध्यक्ष व मन्नान साथ-साथ रहते हैं. नेताओं की गुटबाजी से संगठन व कार्यकर्ताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. नेता अपनी डफली अपना राग अलापते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें