धनबाद. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव में उपहारों की बौछार हो रही है. बुधवार को 99 बिल्डर्स, ऑप्टिकल पैलेस व एलजी शॉपी रैमसन्स में लक्की ड्रा हुआ. नौ लक्की विजेताओं को आकर्षक उपहार निकला.
बताते चलें कि प्रभात खबर की ओर से खरीदारी उत्सव शुरू किया गया है. इस उत्सव में शामिल होने के लिए आपको शहर के 41 चुनिंदा शॉपिंग काउंटरों से खरीदारी करनी होगी. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की ओर से आपको लक्की कूपन मिलेगा. बस आपको कूपन में अपना नाम व पता भर कर बॉक्स में ड्राप करना होगा. लक्की विजेताओं को एलसीडी, फ्रीज सहित कई आकर्षक उपहार मिलेंगे.
एलजी शॉपी रेमसन्स का दीपावली धमाका : एलजी शॉपी रेेमसन्स के बैंक मोड़ व सरायढ़ेला शोरूम ने दीपावली धमाका ऑफर शुरू किया है. एलजी प्रोडक्ट की खरीदारी पर दस लाख तक का सुनिश्चित व आकर्षक उपहार है. बजाज फाइनांस की ओर से जीरो डाउन पेमेंट एवं जीरो प्रतिशत ब्याज पर एलजी प्रोडक्ट का ऑफर है. इसके अलावा लक्की कूपन है, जिसमें दस हजार तक कैश बैक का ऑफर है. एसी पर स्टॉलेशन फ्री है. इसके साथ कार, गोल्ड व बाइक जीतने का सुनहरा अवसर भी है.
इन्हें मिला उपहार
लक्की विजेता कूपन संख्या प्रतिष्ठान का नाम उपहार
प्रियांशु 26415 99 बिल्डर्स मिक्सर
आशुतोष कु. सिंह 14375 भारत क्लॉथ स्टोर्स कैश रॉल
अफिशा परवीन 17277 ए वन जींस सेंटर बॉल सेट
विकास सिन्हा 28966 शंकर मॉल फ्लॉस्क
विवेक कुमार 21480 गृह लक्ष्मी आयरन
पुष्पा राज वर्मा 17862 ऑप्टिकल पैलेस लैपटॉप बैग
सुरेश चंद्रा 23459 एलजी शॉपी रैमसन्स मिल्क पोट
राजेश कु वर्मा 12322 गणपति कलेक्शन कैश रॉल
बंधु पासवान 3312 जय हिंद स्टोर्स आयरन