11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विडंबना: साल भर के बाद भी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा पाया नगर निगम, सिर पर छठ महापर्व, गंदगी से पटे हैं तालाब

धनबाद: 24 अक्तूबर से चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू होगा आैर शहर के सभी तालाबों की स्थिति नारकीय बनी हुई है. कहीं जलकुंभी से तालाब पटा है तो कहीं गंदगी का अंबार लगा है. शहर के लगभग तालाबों में नाला का गंदा पानी गिर रहा है. न तो नाला का पानी रोकने की व्यवस्था की […]

धनबाद: 24 अक्तूबर से चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू होगा आैर शहर के सभी तालाबों की स्थिति नारकीय बनी हुई है. कहीं जलकुंभी से तालाब पटा है तो कहीं गंदगी का अंबार लगा है. शहर के लगभग तालाबों में नाला का गंदा पानी गिर रहा है. न तो नाला का पानी रोकने की व्यवस्था की गयी और न ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) ही लगाया गया है.

नगर निगम तालाबों में एसटीपी लगाने की घोषणा करता रहा और एक साल निकल गया. नगर निगम क्षेत्र में 86 तालाब है. नगर निगम के पास अब 20 दिन का समय है. इतने कम समय में तालाबों की सफाई किसी चुनौती से कम नहीं. हालांकि मंगलवार से नगर निगम ने तालाबों की सफाई शुरू की है.

राजेंद्र सरोवर में गिरता है नाला का पानी
शहर के प्रमुख तालाब राजेंद्र सरोवर (बेकारबांध)में सैकड़ों परिवार छठ करने आते हैं. यहां के पानी में बदबू निकलती है. वजह है तालाब में जेल, मनोरम नगर व बेकारबांध का नाला का पानी गिरता है. सौंदर्यीकरण के नाम पर यहां 3.04 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. आठ माह बीत गये, लेकिन अब तक गाद निकालने का काम पूरा नहीं हुआ. बरसात की वजह से पिछले दो माह से काम बंद है. बरसात व नाला के पानी से पूरा तालाब भर गया है. तालाब की चारों ओर गंदगी का अंबार है. तालाब को जलकुंभी ने जकड़ रखा है.
जलकुंभी से पटा है रानी तालाब: धैया स्थित रानी तालाब की स्थिति और भी नारकीय है. जलकुंभी से पूरा तालाब पटा है. यहां कई मुहल्ले के लोग छठ करने आते हैं. बारिश का पानी के अलावा आइआइटी आइएसएम व सड़क का गंदा पानी तालाब में गिरता है. मंगलवार से यहां सफाई शुरू की गयी है. सफाई निरीक्षक अर्जुन राम की मानें तो जलकुंभी निकालने में ही सप्ताह से अधिक समय लग जायेगा. पचास से अधिक सफाई मजदूरों को लगाया जायेगा.
छठ को देखते हुए तालाबों की सफाई शुरू की गयी है. दो अक्तूबर तक मूर्ति का विसर्जन था. लिहाजा तीन अक्तूबर से तालाबों की सफाई शुरू की गयी है. तीन चरणों में तालाबों की सफाई होगी. प्रथम चरण में तालाबों से जलकुंभी व गंदगी हटायी जायेगी. दूसरे चरण में दीपावली के बाद तालाबों की सफाई होगी. तीसरे चरण में तालाबों की सफाई के साथ पानी में चूना डाला जायेगा. छठ तक सभी तालाब चकाचक हो जायेंगे.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त
सौंदर्यीकरण के नाम पर लूट : पार्षद
राजेंद्र सरोवर के सौंदर्यीकरण के नाम पर लूट हो रही है. तालाब से पांच फुट गाद निकालना था, लेकिन तालाब के चारों किनारे से थोड़ी बहुत गाद निकाल कर कोरम पूरा कर लिया गया. यही स्थिति रही तो आगे काम क्या होगा, यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. जब तक तालाब से पूरी गाद नहीं निकलेगी, तालाब के पानी से बदबू निकलती रहेगी. नगर निगम प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए.
अशोक पाल, पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें