मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) संजय झा, सीनियर डीओएम (प्लानिंग) आरके रोशन, डीपीओ सीबी प्रसाद सहित कई मौजूद थे.
Advertisement
53 रिटायर रेल कर्मियों को 11.30 करोड़ का भुगतान
धनबाद: धनबाद रेल मंडल के रेलवे ऑडिटोरियम में मंगलवार को एक दिवसीय समापक भुगतान किया गया. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने धनबाद के 37, बरकाकाना के 13 एवं चोपन के 03 सहित कुल 53 रिटायर कर्मचारी व मृत कर्मचारियों के आश्रितों को समापक भुगतान आरटीजीएस द्वारा 11, 30,62,790 रुपया प्रदान किया. मौके पर सेवानिवृत्त हो […]
धनबाद: धनबाद रेल मंडल के रेलवे ऑडिटोरियम में मंगलवार को एक दिवसीय समापक भुगतान किया गया. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने धनबाद के 37, बरकाकाना के 13 एवं चोपन के 03 सहित कुल 53 रिटायर कर्मचारी व मृत कर्मचारियों के आश्रितों को समापक भुगतान आरटीजीएस द्वारा 11, 30,62,790 रुपया प्रदान किया. मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का समापक भुगतान संबंधित कागजात भी दिया गया. साथ ही उनके उज्ज्वल, शांतिमय व सुखमय जीवन की मंगल कामना की.
सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए गोल्ड प्लेटेड मेडल एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. सभी रिटायर कर्मचारियों की चिकित्सकीय जांच करायी गयी और उन्हें जीने की कला बतायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement