12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़वी दवा जरूरी है, हम देंगे : सीएमडी

केंदुआ:कुसुंडा एरिया ऑफिस के ब्लैक बोर्ड पर आज का शब्द था : हाइ प्रेशर-अत्यधिक दबाव. बोर्ड पर रोज एक अंग्रेजी शब्द उसके अर्थ के साथ लिखा जाता है. यह संयोग ही है कि इसी बीच मंगलवार को बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह का कुसुंडा एरिया आगमन हुआ. प्राय: अधिकारी हाइ प्रेशर में नजर आये. […]

केंदुआ:कुसुंडा एरिया ऑफिस के ब्लैक बोर्ड पर आज का शब्द था : हाइ प्रेशर-अत्यधिक दबाव. बोर्ड पर रोज एक अंग्रेजी शब्द उसके अर्थ के साथ लिखा जाता है. यह संयोग ही है कि इसी बीच मंगलवार को बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह का कुसुंडा एरिया आगमन हुआ. प्राय: अधिकारी हाइ प्रेशर में नजर आये. बहरहाल सीएमडी ने कुसुंडा जीएम जेपी गुप्ता, एजीएम ए द्विवेदी, एरिया सर्वे ऑफिसर पीके गुप्ता से एरिया में संचालित ओसीपी से हो रहे उत्पादन की समीक्षा की व नक्शे का अवलोकन किया.

खराब परफॉर्मेंस वाले ओसीपी को सुधार लाने संबंधित लेटर देने के बाद भी सुधार नहीं करने पर ओसीपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. एरिया के सभी पीओ से भी उत्पादन व डिस्पैच संबंधित जानकारी ली आैर निर्देश दिया.

चाबी घुमाने आ गया हूं : सीएमडी ने कहा कि मौजूदा स्थिति अच्छी नहीं है. डीसी रेल लाइन के बंद होने से बीसीसीएल को काफी नुकसान हुआ है. हम लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं, जिसे दूसरे तरीके से पूरा करने की कोशिश की जा रही है. देश में बिजली सेक्टर का कायाकल्प होने से कोयले की डिमांड बढ़ी है. धनबाद मतलब कोयला की राजधानी. हमलोग भी धनबाद से हैं. देश के लिए प्राइम कोकिंग कोल उत्पादन करते हैं.
कोयला का उत्पादन बढ़ाना होगा. बीसीसीएल में मेहनती लोग हैं. जरूरत थी सिर्फ चाबी घुमानेवाले की, जिसके लिए मैं आ गया. कुछ कड़े कदम भी उठाने होंगे. बिजली की डिमांड पूरा करने के लिए हम कोयला का उत्पादन बढ़ायेंगे. चैलेंज के रूप में स्वीकार करेंगे. डिस्पैच का टारगेट पूरा करेंगे.
मैं काम करने आया हूं : सीएमडी ने कहा : कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिनके लिए कड़वी दवा की जरूरत है, जो हम जरूरत अनुसार देंगे. वरना कंपनी की स्थिति आैर बुरी हो सकती है. मैं यहां काम करने आया हूं. कंपनी काम करने का तनख्वाह देती है, जो मेरे लिए काफी है.
बीसीसीएल में संचालित जिन ओसीपी कंपनियों का परफार्मेंस बढ़िया नहीं है, वे अपनी आदतें समय रहते सुधार लें, अन्यथा बहुत सारे नये प्रावधान आये हैं, जिसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा.
ओसीपी की स्थिति से नाखुश : सबसे ज्यादा कुसुंडा के इस्ट बसुरिया में संचालित लिब्रा ओसीपी का उत्पादन परफार्मेंस लक्ष्य से काफी पीछे रहने से सीएमडी नाराज दिखे. अन्य ओसीपी के उत्पादन से भी खुश नहीं थे. अधिकारियों से कहा कि उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने के लिए मेहनत करें. मौके पर कुसुंडा जीएम के अलावा एरिया प्रशासनिक अधिकारी देवाशीष बाग, एरिया सेफ्टी ऑफिसर निखिल बी त्रिवेदी, पीओ एके झा, एके शर्मा, सत्येंद्र सिंह, अशोक सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. लगभग दो घंटे कुसुंडा एरिया ऑफिस में रहने के बाद धनसार जे पैच का निरीक्षण करने निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें