धनबाद से पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक, जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह, शमशेर आलम, मदन महतो, योगेंद्र सिंह योगी, पप्पू पासवान समेत अन्य नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. ये सभी खुद ही जिलाध्यक्ष के दावेदार हैं और नामांकन भरा है. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह दिल्ली से बाहर हैं. वह यूपी में अपने चुनाव क्षेत्र में हैं. इस कारण झारखंड के जिलाध्यक्ष के मामले पर अभी चर्चा नहीं हो पायी है. जिलाध्यक्ष के दावेदार मधुसूदन मिस्त्री, पीआरओ चरणदास महंत समेत, झारखंड के सह प्रभारी उमंग सिंघाल से मुलाकात कर रहे हैं.
Advertisement
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों का दिल्ली में डेरा
धनबाद: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दावेदारों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. झारखंड के प्राय: सभी जिले के दावेदार दिल्ली का चक्कर काट रहे हैं. डीआरओ व पीआरओ की रिपोर्ट केंद्रीय कमेटी को सौंप दी गयी है. पीआरओ, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व सीनीयर नेताओं की रायशुमारी के बाद कभी भी जिलाध्यक्षों की घोषणा की […]
धनबाद: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दावेदारों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. झारखंड के प्राय: सभी जिले के दावेदार दिल्ली का चक्कर काट रहे हैं. डीआरओ व पीआरओ की रिपोर्ट केंद्रीय कमेटी को सौंप दी गयी है. पीआरओ, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व सीनीयर नेताओं की रायशुमारी के बाद कभी भी जिलाध्यक्षों की घोषणा की जा सकती है. दिल्ली में चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख, पीआरओ व डीआरओ की बैठक में पीसीसी डेलीगेट, प्रखंड व नगर अध्यक्षों के नाम पर मुहर लग गयी है. कभी भी इनके नामों की घोषणा की जा सकती है.
प्रदेश अध्यक्ष व वरीय नेता भी कर रहे कैंप
प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य वरीय नेता भी दिल्ली में जमे हुए हैं. जिलाध्यक्ष के दावेदार विरोधियों के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा केंद्रीय नेताओं को दे रहे हैं. कई दावेदार किसी दूसरे का पत्ता काटने के लिए एक-दूसरे को समर्थन की बात भी कह रहे हैं. केंद्रीय नेताओं से मिलकर दावेदार अपने-अपने पक्ष में तर्क प्रस्तुत कर रहे हैं. वर्तमान जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह को प्रदेश के कई नेताओं का समर्थन मिला हुआ है. वहीं केंद्रीय नेताओं से मन्नान की भी नजदीकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement