11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्रियता: गोविंदपुर पुलिस को गश्त के दौरान सफलता, मिलेगा रिवार्ड दुकान का लॉकर काटते दो पकड़ाये

गोविंदपुर: रविवार की रात गश्ती के दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार को उक्त दुकान के पास आवाज सुनाई पड़ी. वह अनहोनी की आशंका से दुकान की ओर गये तो ताला टूटा हुआ मिला. अंदर झांक कर देखने पर उन्होंने दो अपराधियों को लॉकर को काटते देखा. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. थाना प्रभारी ने […]

गोविंदपुर: रविवार की रात गश्ती के दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार को उक्त दुकान के पास आवाज सुनाई पड़ी. वह अनहोनी की आशंका से दुकान की ओर गये तो ताला टूटा हुआ मिला. अंदर झांक कर देखने पर उन्होंने दो अपराधियों को लॉकर को काटते देखा. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. थाना प्रभारी ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा.

पकड़े गये अपराधी सद्दाम अंसारी व नैमूल अंसारी जंगलपुर करबलाडीह गोविंदपुर के रहने वाले हैं. घटनास्थल से पुलिस ने उनकी पल्सर बाइक संख्या जेएच10के 4580, सैमसंग व माइक्रोमैक्स कंपनी का दो-दो मोबाइल, तीन हेक्सा ब्लेड, प्लास, पेचकस, कटा हुआ दो ताला, अंगूठा मापने का सेट, कान की तली का एक डिब्बा, नकद 640 रुपया, शोकेस में रखने वाली नेकलेस, कान की बाली, चांदी का पौधा, सोने की मूर्ति, सोने का नेकलेस सेट, मोती का 28 पीस माला, हाथ की बाली, चांदी की थाली व लोटा, चांदी का तीन नोट बरामद किया. सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने गोविंदपुर थाना में पत्रकारों को बताया कि गोविंदपुर पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है. अपराधियों को पकड़ने वाले थाना प्रभारी मनोज कुमार, सअनि जय मसीह लकड़ा व पुलिस टीम को अवार्ड दिया जायेगा.

जल्द पैसा कमाने के लिए शुरू की चोरी
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि करबलाडीह जंगलपुर में मुहर्रम का अखाड़ा खेलने के बाद दोनों ने अपराध की योजना बनायी थी. जल्द पैसा कमाने के लिए दोनों ने चोरी की योजना बनायी. दोनों जंगलपुर से रात 11 बजे बाइक से गोविंदपुर बाजार पहुंचे और घटना को अंजाम देने लगे. अपराधियों को पकड़ने के बाद थाना प्रभारी ने दुकान के मालिक वंशी प्रसाद स्वर्णकार को बुलाया व घटना की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है. निरसा थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद एवं बरवाअड्डा प्रभारी दिनेश कुमार ने भी दोनों से पूछताछ की. अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वह लंबे समय से चोरी, डकैती, लूट आदि घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में और अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें