कतरास: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन पर पुन: परिचालन शुरू करने पर विचार करने का आश्वासन दिया है. बुधवार को दिल्ली में मिलने गये गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को उन्होंने इस आशय का भरोसा दिलाया. सांसद श्री पांडेय ने डीसी रेललाइन को लेकर कल रेलमंत्री के अलावा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहान, रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक जमशेद जी और मेंबर कोचिंग पी गुहा से भी रेल भवन में मुलाकात की. सांसद ने विभागीय मंत्री तथा अधिकारियों को परिचालन बंद होने के बाद की बदली परिस्थितियों तथा जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराया.
रेलमार्ग पर नहीं हुई भू-धंसान की घटना : रवींद्र पांडेय ने बताया कि बैठक में उन्हें जानकारी मिली कि सिंफर ने मात्र रेललाइन के नीचे लगी आग की स्थिति का अध्ययन किया था. इस आधार पर डीजीएमएस ने आनन-फानन में रेललाइन को असुरक्षित घोषित कर दिया. इसलिए सर्वेक्षण का कार्य कर अंतिम निर्णय लिया जाये.
कहा कि वर्तमान परिस्थिति में भी रेलवे लाइन या आसपास भू-धंसान की कोई घटना नहीं हुई है. रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने सांसद को आश्वस्त कि अगर रेल लाइन को खतरा नहीं होगा तो इसे यथाशीघ्र चालू करने या वैकल्पिक लाइन बिछाने की संभावनाओं पर विचार किया जायेगा.
बरकाकाना से धनबाद तक इएमयू चलाने पर विचार
सांसद ने इसके अलावा भोजूडीह-चंद्रपुरा सवारी ट्रेन काे फुलवारीटांड़ तक विस्तार, हल्दिया-आनंद बिहार और नंदन कानन एक्सप्रेस का खानूडीह में ठहराव देने, बरकाकाना, बोकारो थर्मल, फुसरो, चंद्रपुरा, वाया गोमो होकर नयी दिल्ली तक ट्रेन चलाने, बंद भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: चालू करने, रांची-पटना सुपर फास्ट ट्रेन का तेलो में ठहराव, पारसनाथ से मधुपुर तक रेल लाइन बिछाने, बरकाकाना से धनबाद तक इएमयू चलाने की मांग की. रेल मंत्री ने भोजूडीह-चंद्रपुरा सवारी ट्रेन का फुलवारीटांड़ तक विस्तार करने का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव का मामला प्रक्रियाधीन है. कोच की उपलब्धता होते ही बरकाकाना से नयी दिल्ली तक साप्ताहिक ट्रेन चलायी जायेगी. बरकाकाना से धनबाद तक इएमयू चलाने पर विचार किया जायेगा.