11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर: हादसे में युवक की मौत के बाद हंगामा पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज

बलियापुर: बलियापुर के भिखराजपुर भूईफोड़ मुख्य सड़क मार्ग के पर्जन्य बीएड कॉलेज के पास सोमवार रात लगभग नौ बजे हुई सड़क दुर्घटना में गुलूडीह निवासी शंकर मोदक के पुत्र रंजन मोदक (20 वर्ष) की मौत सोमवार शाम को हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वहीं पर उक्त सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाते ही […]

बलियापुर: बलियापुर के भिखराजपुर भूईफोड़ मुख्य सड़क मार्ग के पर्जन्य बीएड कॉलेज के पास सोमवार रात लगभग नौ बजे हुई सड़क दुर्घटना में गुलूडीह निवासी शंकर मोदक के पुत्र रंजन मोदक (20 वर्ष) की मौत सोमवार शाम को हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वहीं पर उक्त सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने लगी.

ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जब ग्रामीण जिद पर अड़ गये तो बलियापुर बीडीओ कुंदन भगत, सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, सिंदरी इंस्पेक्टर दीप नारायण, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय समेत अन्य थाना के पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों व पुलिस के वार्ता हो रही थी कि किसी ने पथराव कर दिया. इससे सिंदरी इंस्पेक्टर दीप नारायण चोटिल हो गये. इसके बाद पुलिस के आक्रोशित जवानों ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे राहगीर बड़ादाहा निवासी पूरन महतो घायल हो गये. इसके बाद रोड जाम हट गया.

भाई की ससुराल जा रहा था रंजन मोदक : रंजन मोदक (20 वर्ष) अपनी बाइक से अलकडीहा अपने भाई की ससुराल जा रहा था. इसी बीच दुर्घटना घटी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह चार भाइयों में सबसे छोटा था. घटना से गांव में मातम है.
ग्रामीणों का पुलिस के प्रति आक्रोश : ग्रामीणों का कहना है कि बेवजह पुलिस ने लाठीचार्ज कर हिटलरशाही दिखायी. पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार लाये, नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. कहा कि एक तो हादसे में युवक की मौत हो गयी, फिर नियम सम्मत मुआवजा मांगने पर लाठियां पड़ी.
कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं : सिंदरी इंस्पेक्टर दीप नारायण ने कहा कि रोड जाम कर रहे ग्रामीणों से वार्ता हो रही थी कि किसी ने उन पर पत्थर फेंका. माथे पर चोट लगी है. कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है.
पुलिस ने किया वाहनों को जब्त
घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर रखी दर्जनों मोटरसाइकिल व साइकिलो को जब्त कर बलियापुर थाना ले आयी है. घटना के बाद ग्रामीणों सहमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें