बस्ताकोला: ‘सभी नेता खोटा, हम दबायेंगे नोटा.. पानी-बिजली व सड़क नहीं तो वोट के बदले नोटा.. वोट करना हमारा मौलिक अधिकार’ आदि स्लोगन वाली तख्तियों के साथ चांदमारी मांझी बस्ती के लोगों ने गुरुवार को किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं करने का एलान किया. बस्ती की महिलाएं व बच्चे जोड़ाफाटक बेड़ा मुख्य सड़क पर डेकची व गैलन रख कर प्रदर्शन किये.
इस दौरान जम कर नारेबाजी की गयी. जिस वक्त लोग विरोध कर रहे थे, उसी दौरान राष्ट्रीय पार्टी के एक प्रत्याशी बस्ती में जनसंपर्क करने पहुंचे. लेकिन लोगों का तेवर देख वे बैरंग लौट गये.
लोगों का कहना था कि बस्ती वासियों का जनप्रतिनिधियों पर से विश्वास उठ गया है. सांसद व विधायक जन समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं. बस्ती में पानी, बिजली व सड़क की कोई व्यवस्था नहीं है. विरोध करने वालों में सुनील हेंब्रम, महावीर हांसदा, राजेश मरांडी, इजराइल अंसारी, सूरज टुडू, दीपक हेंब्रम, पारो देवी, गुड़िया देवी, सरजू अंसारी आदि शामिल थे.