Advertisement
स्वच्छ भारत अभियान: एक यूनिट पर खर्च होंगे पांच लाख, कल खुलेगा टेंडर, अब ई-टॉयलेट बनायेगा नगर निगम
धनबाद: नगर निगम ई-टॉयलेट भी बनायेगा. वैसी जगहों पर ई-टॉयलेट बनाया जायेगा, जहां सरकारी संस्थाएं हस्तक्षेप कर रही है. प्रथम चरण में नगर निगम ने 100 ई-टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया है. टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. 21 सितंबर को टेंडर खुलेगा. यह पूरी तरह बॉयो टेक्नोलॉजी पर आधारित शौचालय होगा. एक यूनिट यानी […]
धनबाद: नगर निगम ई-टॉयलेट भी बनायेगा. वैसी जगहों पर ई-टॉयलेट बनाया जायेगा, जहां सरकारी संस्थाएं हस्तक्षेप कर रही है. प्रथम चरण में नगर निगम ने 100 ई-टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया है. टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. 21 सितंबर को टेंडर खुलेगा. यह पूरी तरह बॉयो टेक्नोलॉजी पर आधारित शौचालय होगा. एक यूनिट यानी टू शीटर पर लगभग पांच लाख रुपये खर्च होंगे.
क्या है ई-टॉयलेट : यह बॉयो टॉयलेट है. टंकी में ऐसे जीवाणु डाले जाते हैं जो मल को खाद बनाते हैं. टॉयलेट स्टील से बनता और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं सेंसर से युक्त होता है. इसमें पानी का प्रवाह, साफ सफाई आदि स्वचालित मोड में होते हैं.
कैसे करें प्रवेश : इस आधुनिक टॉयलेट में प्रवेश दो तरीकों से होता है. पहला तरीका सिक्का डालना है और दूसरा वॉयस कमांड देना. ई-टॉयलेट के अंदर एलईडी और एग्जॉस्ट फैन भी लगा होता है.
सौर ऊर्जा से संचालित : ई-टॉयलेट की सबसे खास बात यह है कि उपकरणों के चलने के लिए आवश्यक बिजली टॉयलेट की छत पर लगे सोलर पैनल से बनती है. साथ ही इसके अंदर वॉश बेसिन की सुविधा भी होती है.
रेलवे की जमीन पर नहीं बन रहा सामान्य शौचालय : रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से दर्जनों परिवार रहते हैं. रेलवे की जमीन पर उनके लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है. लिहाजा वे लोग खुले में शौच करते हैं. वैसे लोगों के लिए नगर निगम शौचालय बना रहा है. पिछले दिनों कुछ शौचालय बनाये गये, लेकिन रेल प्रशासन ने सभी को तोड़ दिया. स्वच्छ भारत मिशन की गाइड लाइन के आधार पर ई-टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया गया.
करोड़ों खर्च के बाद भी इस्तेमाल नहीं होता मॉड्यूलर शौचालय
मॉड्यूलर शौचालय का क्या हश्र हुआ है, यह किसी से छुपा नहीं है. 30 मॉड्यूलर शौचालय में मात्र दो या चार शौचालय ही नियमित इस्तेमाल होते हैं. करोड़ों खर्च के बावजूद 16 यूनिट में पाइप लाइन नहीं पहुंची. कमीशन के चक्कर में योजना की ऐसी की तैसी हो गयी. अब नगर निगम ई-टॉयलेट बना रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement