10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान को गति देने के लिए आइआइटी आइएसएम से करार, बोले मिशन के सीइओं कौशल विकास के लिए खनन में असीम संभावना

धनबाद: झारखंड कौशल विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) अमर झा ने कहा है कि कौशल विकास में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. खासकर माइनिंग सेक्टर में काफी कुछ किया जा सकता है. श्री झा ने सोमवार को बीआइटी सिंदरी में खुले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण व सिमंस के अधिकारियों के साथ समीक्षा […]

धनबाद: झारखंड कौशल विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) अमर झा ने कहा है कि कौशल विकास में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. खासकर माइनिंग सेक्टर में काफी कुछ किया जा सकता है.

श्री झा ने सोमवार को बीआइटी सिंदरी में खुले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण व सिमंस के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बताया कि झारखंड के युवाओं को तकनीकी रूप से निपुण बनाने की कोशिश चल रही है. इसके तहत बीआइटी सिंदरी के अलावा राज्य के पांच पॉलिटेक्निक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला गया है. आइआइटी (आइएसएम) धनबाद से भी एमओयू हुआ है. युवाओं को इस अभियान से जुड़ना चाहिए. सरकारी तकनीकी संस्थानों को भी इसका प्रचार- प्रसार करने को कहा गया है.

18 से 35 ‌वर्ष आयु वर्ग के लोग इससे जुड़ सकते हैं. झारखंड कौशल विकास मिशन और आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के बीच 16 सिंतबर को एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. मिशन की ओर से सीइओ अमर झा और आइएसएम की ओर से डीन विष्णु प्रिये ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये. सीइओ ने कहा कि झारखंड में माइनिंग सेक्टर में कौशल विकास और रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. झारखंड में देश के 40 प्रतिशत कोयला और मिनरल का भंडार है. इस क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कुशल युवाओं की कमी है. आइएसएम माइनिंग सेक्टर स्किल कॉउंसिल, उद्योग जगत और ट्रेनिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर रोजगार परक कोर्स तैयार किया जायेगा और उन्हें कौशल विकास के साथ जोड़कर नौकरी प्रदान की जायेगी. वहीं विष्णु प्रिये ने कहा कि संस्थान नॉलेज पार्टनर की भूमिका में इस क्षेत्र में झारखंड कौशल विकास मिशन का सहयोग करेगा. यहां ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स के लिए कार्यक्रम चलाये जायेंगे.

राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व भागा के लिए बैठक
रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में नामांकन के लिए सीमेंस के अधिकारियों व संस्थान कर्मियों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता प्राचार्य केके सिन्हा ने की. बैठक में प्रो. वीएस राय. प्रो. एसएन राय आदि मौजूद थे. इसमें संबंधित ट्रेनिंग के लिए नामांकन व ट्रेनिंग देने पर चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें