धनबाद : पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मुगलसराय-गया-धनबाद के रास्ते आनंदविहार और हावड़ा के बीच गाड़ी संख्या 82408/82407 आनंद विहार टर्मिनल–हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 29 सितंबर के बीच 02–02 ट्रीप चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 82408 आनंद विहार टर्मिनल-हावड़ा सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 एवं 28 सितंबर को आनंद विहार से 18.35 बजे चल कर अगले दिन 01.05 बजे कानपुर, 04.05 बजे इलाहाबाद, 07.10 बजे मुगलसराय, 10. 05 बजे गया, 13.15 बजे धनबाद, 14.24 बजे आसनसोल स्टेशन पर रुकते हुए 17.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 82407 हावड़ा–आनंद विहार ट्रेन 26 एवं 29 सितंबर को हावड़ा से 22.50 बजे चलकर अगले दिन 01.15 बजे आसनसोल, 03.10 बजे धनबाद, 05.55 बजे गया, 08.10 बजेमुगलसराय, 11.00 बजे इलाहाबाद, 14.00 बजे कानपुर स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी के 14 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.