10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के रास्ते चलेगी आनंद विहार सुविधा स्पेशल ट्रेन

धनबाद : पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मुगलसराय-गया-धनबाद के रास्ते आनंदविहार और हावड़ा के बीच गाड़ी संख्या 82408/82407 आनंद विहार टर्मिनल–हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 29 सितंबर के बीच 02–02 ट्रीप चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 82408 आनंद विहार टर्मिनल-हावड़ा सुविधा एक्सप्रेस […]

धनबाद : पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मुगलसराय-गया-धनबाद के रास्ते आनंदविहार और हावड़ा के बीच गाड़ी संख्या 82408/82407 आनंद विहार टर्मिनल–हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 29 सितंबर के बीच 02–02 ट्रीप चलायी जायेगी.

गाड़ी संख्या 82408 आनंद विहार टर्मिनल-हावड़ा सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 एवं 28 सितंबर को आनंद विहार से 18.35 बजे चल कर अगले दिन 01.05 बजे कानपुर, 04.05 बजे इलाहाबाद, 07.10 बजे मुगलसराय, 10. 05 बजे गया, 13.15 बजे धनबाद, 14.24 बजे आसनसोल स्टेशन पर रुकते हुए 17.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 82407 हावड़ा–आनंद विहार ट्रेन 26 एवं 29 सितंबर को हावड़ा से 22.50 बजे चलकर अगले दिन 01.15 बजे आसनसोल, 03.10 बजे धनबाद, 05.55 बजे गया, 08.10 बजेमुगलसराय, 11.00 बजे इलाहाबाद, 14.00 बजे कानपुर स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी के 14 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.

धनबाद : धनबाद रेलवे मंडल ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अपने दफ्तरों को इधर से उधर किया है. यात्रियों को फर्स्ट क्लास, सेकेंड क्लास वेटिंग रूम के साथ रिटायरिंग रूम में पहुंचने के लिए कई सीढ़ी के सहारे ऊपर जाना पड़ता था. इससे विशेष कर बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि आगामी चार-पांच माह के अंदर ऊपर वाले उक्त कमरे नीचे शिफ्ट हो जायेंगे, जबकि नीचे के सभी कक्ष ऊपर शिफ्ट हो जायेंगे. जानकारी हो कि स्टेशन के मुख्य द्वार से प्रवेश करने के बाद दायां तरफ रेलवे के कई विभागों का काम होता है. किसी में टीटीई का कक्ष है तो किसी रूम को स्टोर रूम बना दिया गया. कई कमरे तो बिना कारण ही बंद हैं. कई कमरों में अन्य विभाग के कर्मचारियों को दिया गया है. नीचे के इन कमरों में वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम होंगे. इधर, आरपीएफ पोस्ट की तरफ बने भवन का भी प्रयोग यात्रियों के लिए किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें