डीओ धारकों को अपनी बिडिंग के मुताबिक कोयला का उठाव 14 सितंबर तक हर हाल में कर लेना है, अन्यथा उनकी इएमडी की राशि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कटौती कर ली जायेगी. अब डीओ धारकों के समक्ष यह समस्या है कि जब कोलियरी में कोयला का स्टॉक ही नहीं है, तो उठाये कैसे. उनका सवाल है कि आखिर कोलियरी प्रबंधन ने कोयला का अलॉटमेंट लेटर जारी ही क्यों दिया.
Advertisement
स्टीम वाशरी थ्री ग्रेड कोयला की जगह स्लग उठाने का है दबाव, स्टॉक में कोयला नहीं और थमा दिया अलॉटमेंट लेटर
धनबाद : बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के स्टॉक में स्टीम वाशरी थ्री ग्रेड का कोयला नहीं होने के बावजूद प्रबंधन ने डीओ धारकों को उठाव के लिए अलॉटमेंट लेटर थमा दिया. डीओ धारक पिछले 13 दिनों से परेशान हैं. उनके दो दर्जन से अधिक ट्रक कोलियरी में खड़े हैं और डेमरेज […]
धनबाद : बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के स्टॉक में स्टीम वाशरी थ्री ग्रेड का कोयला नहीं होने के बावजूद प्रबंधन ने डीओ धारकों को उठाव के लिए अलॉटमेंट लेटर थमा दिया. डीओ धारक पिछले 13 दिनों से परेशान हैं. उनके दो दर्जन से अधिक ट्रक कोलियरी में खड़े हैं और डेमरेज देना पड़ रहा है. न्यू आकाशकिनारी कोलियरी प्रबंधन ने कोयला उठाव के लिए फर्स्ट अलॉटमेंट लेटर 30 अगस्त को जारी किया था. इसकी वैधता 14 सितंबर तक ही है.
कोलियरी प्रबंधन मानने को तैयार नहीं
जानकार बताते हैं कि कोलियरी प्रबंधन डीओ धारकों पर स्टीम वाशरी ग्रेड थ्री की जगह स्लग उठाव का दबाव बना रहा है. जब डीओ धारक ग्रेड का कोयला नहीं मिलने पर अपने ट्रक एमटी (खाली) दिखा कर कोलियरी से ले जाने की बात करते हैं तो कोलियरी प्रबंधन यह लिख कर देने को तैयार नहीं कि स्टाक में कोयला नहीं है. प्रबंधन ट्रक ब्रेक डाउन दिखा कर वापस ले जाने की सलाह दे रहा है.
इएमडी राशि की कटौती की मंशा
शिव शंकर कोल ट्रेडर्स के संचालक शंकर कुमार अग्रवाल ने बताया कि डीओ धारकों ने जिस ग्रेड के कोयला की बिडिंग की थी, कोलियरी के स्टॉक में वह उपलब्ध ही नहीं है. प्रबंधन उन्हें गुणवत्ता विहीन स्लग उठाने को बाध्य कर रहा है. जिस हिप से पावर कंपनियों को कोयला की आपूर्ति की जा रही है, उसी हिप से डीओ धारकों को भी उठाने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि डीओ कोयला का रेट 55 सौ रुपये है और पावर कंपनी को आपूर्ति होने वाले कोयला की कीमत 25 सौ रुपये है. श्री अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी को अलग से चढ़ावा देने पर ही ग्रेड का कोयला अापूर्ति की जा रही है. शिकायत करने पर परियोजना पदाधिकारी व महाप्रबंधक द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement