धनबाद. भारतीय रेल में लगातार हो रही यात्री ट्रेन दुर्घटना को रोकने के लिए कई तरह के उपाय शुरू कर दिये गये हैं. ट्रेन पर निगरानी से लेकर ट्रेन की मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं अब ट्रैक मैन से लेकर अन्य संरक्षा से जुड़े रेल कर्मचारी जिन्हें अब तक रेलवे द्वारा सीयूजी नंबर नहीं दिया गया था उन्हें भी यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसे लेकर बोर्ड द्वारा सभी मंडल व जोन को आदेश दे दिये गये हैं. जल्द ही कर्मचारियों को नंबर उपलब्ध हो पायेगा.
इन्हें मिलेंगे नंबर : संरक्षा विभाग से जुड़े रेल कर्मचारियों में खास कर रात में पेट्रोलिंग करने वाले कर्मचारी, ट्रैक मैन, कीमैन, गैंगमैन, पेट्रोल मैन, स्किल एसिस्टेंट समेत अन्य कर्मचारियों को सीयूजी नंबर का मोबाइल मिलेगा. इससे कर्मचारी सीधे तौर से वरीय रेल अधिकारियों समेत स्टेशन व गेट ड्यूटी कर्मचारी से जुड़े रहेंगे. कहीं भी दुर्घटना व ट्रैक में गड़बड़ी की जानकारी मिलेगी तो वह फोन कर अाला अधिकारियों को सूचित कर करेंगे. वहीं सीनियर सेक्शन इंजीनियर से लेकर वरीय अधिकारी भी इन कर्मचारियों से जानकारी जुटा पायेंगे.
सेल्फी लेकर भेजेंगे अधिकारी को : लाइन में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति की जानकारी अधिकारियों को देनी होगी. इसके लिए लाइन में काम करने वाले कर्मचारी ऑन ड्यूटी सेल्फी लेकर अधिकारियों को भेजेंगे. यदि अधिकारी को किसी कर्मचारी पर शक होगा तो वह तुरंत सीयूजी पर फोन व ऑन लाइन बात भी कर सकेंगे.