यह मंथन रविवार को आइआइटी आइएसएम, धनबाद के पेनमेन सभागार में स्टूडेंट्स के बीच हुआ. मौका था संकल्प से सिद्धि ‘ये इंडिया का टाइम है’ कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन का. उद्घाटन संस्थान निदेशक प्रो डीसी पाणिग्रही ने किया. पैनल डिस्कशन ‘एनर्जी सिक्युरिटी ऑफ न्यू इंडिया बाइ 2022’ पर केंद्रित था.
Advertisement
आइआइटी: इनर्जी सिक्युरिटी ऑफ न्यू इंडिया बाइ 2022 पर चर्चा, ऊर्जा की बर्बादी रोकनी होगी
धनबाद: कोयला एवं तेल सीमित है, इसलिए ऊर्जा के नये स्रोतों पर काम करने की जरूरत है. साथ ही कोयला एवं तेल के इस सीमित भंडार की खपत को कम करने के लिए ऊर्जा को बर्बाद होने से रोकने की भी जरूरत है. ऊर्जा के अन्य स्रोतों में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, पनबिजली के अधिकाधिक […]
धनबाद: कोयला एवं तेल सीमित है, इसलिए ऊर्जा के नये स्रोतों पर काम करने की जरूरत है. साथ ही कोयला एवं तेल के इस सीमित भंडार की खपत को कम करने के लिए ऊर्जा को बर्बाद होने से रोकने की भी जरूरत है. ऊर्जा के अन्य स्रोतों में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, पनबिजली के अधिकाधिक उपयोग पर भी जोर देना होगा.
ऊर्जा स्रोत को ले छात्रों में चिंता : श्री पाणिग्रही ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के विकास में हुए संघर्ष पर प्रकाश डाला. पैनल डिस्कशन का टॉपिक था ”एनर्जी सिक्युरिटी ऑफ न्यू इंडिया बाइ 2022”. इसमें 13 पैनलिस्ट एवं निर्णायक के तौर पर प्रो देबजानी मित्रा, प्रो आइएम मिश्रा व प्रो आर वेणुगोपाल थे. छात्रों की चिंता ऊर्जा मामले में देश को 2022 तक स्वावलंबी बनाने को ले कोयले पर निर्भरता कम कर अन्य स्रोतों पर काम करना होगा. ऊर्जा के अन्य स्रोतों में सोलर पैनल, नेचुरल गैस व न्यूक्लियर ईंधन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा उत्पादन की दक्षता में सुधार एवं ऊर्जा की बर्बादी रोकनी होगी. मौके पर प्रो एके पाठक, प्रो जयराम मानम, प्रो जीएन सिंह, डॉ सुशांत मुखोपाध्याय मौजूद थे.
सभी ने ली शपथ : पेनमेन ऑडिटोरियम में शाम छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जूनियर रिसर्च फेलो संचाली बनर्जी ने संगीत प्रस्तुत किया. संस्थान के म्यूजिकल क्लब की ओर से रॉक बैंड की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम में संकल्प से सिद्धि की प्रतिज्ञा भी ली गयी. धन्यवाद ज्ञापन तनिष्क किथाने ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement