11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये भारत के निर्माण को मासस का साथ दें : आनंद

धनबाद: मासस की चांदमारी मांझी बस्ती में हुई बैठक मासस प्रत्याशी को जिताने निर्णय लिया गया. बैठक में बीसीकेयू नेता एएम पाल ने कहा उद्योग बचाने के लिए मासस प्रत्याशी को जिताना जरूरी है. अध्यक्षता सोमर मांझी ने की. बैठक में असित चटर्जी, श्याम लाल हेंब्रम, मनोज हांसदा, सुदेश भुइंया आदि उपस्थित थे. इधर, शहर […]

धनबाद: मासस की चांदमारी मांझी बस्ती में हुई बैठक मासस प्रत्याशी को जिताने निर्णय लिया गया. बैठक में बीसीकेयू नेता एएम पाल ने कहा उद्योग बचाने के लिए मासस प्रत्याशी को जिताना जरूरी है.

अध्यक्षता सोमर मांझी ने की. बैठक में असित चटर्जी, श्याम लाल हेंब्रम, मनोज हांसदा, सुदेश भुइंया आदि उपस्थित थे. इधर, शहर के विनोद नगर, चीरागोड़ा, श्मशान रोड, हरि मंदिर रोड आदि क्षेत्रों में जन संपर्क कर मासस को वोट देने की अपील की गयी. इस अभियान में उदय सिंह, गुलाम रसूल, गुलाब चंद गुप्ता, राजधारी सिंह, महेश पटेल आदि थे.

चासनाला. जदयू, वाम मोरचा समर्थित मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने सोमवार को पाथरडीह, परघाबाद, कुलटांड़, मोहन बाजार, नुनूडीह, डुमरियाटांड़, गौरखूंटी आदि क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त है. पूंजीवादी व्यवस्था में शोषितों, पीड़ितों व दलितों का आर्थिक शोषण हो रहा है. हम चाहते हैं कि मतदाता आर्थिक, मानसिक व सांस्कृतिक विकास के लिए मासस को मतदान कर नये भारत का निर्माण करे. मौके पर अजीत महतो, निताई महतो, सबुर गोराई, हरे मुरारी महतो, सुरेंद्र महतो, मथुरा पासवान, तन्मय महतो, अजरुन महतो, दीपक महतो आदि थे.

बरवाअड्डा़ सिंदरी विधान सभा मासस प्रभारी गणोष प्रसाद चौरसिया व जदयू नेता उमाचरण महतो के नेतृत्व में कई गावों का दौरा कर जदयू समर्थित वाम मोरचा के प्रत्याशी आंनद महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर मुखिया जोबारानी महतो, सारथी मंडल, मगन महतो, राजेश महतो, संतोष महतो, विश्वनाथ मंडल आदि थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें