धनबाद: चिल्ड्रेन पार्क, हीरापुर में 2015 से पारंपरिक दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई. बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने पूजा की शुरुआत की थी. सादगी और पारंपरिक पूजा के लिए षष्टी तिथि से मां का आह्वान किया जाता है. सोसाइटी के सदस्य कंचन दे बताते हैं कि इस बार पूजा पंडाल और प्रतिमा दोनों ही थीम सबसे अलग है. इस बार मां की डाक साज प्रतिमा पूजा स्थल पर विराजेगी. साथ ही आज का बचपन कंप्यूटर की दुनिया में सिमट गया है. अब बच्चे पारंपरिक खेल लूडो, कैरम, पिट्टो, गिल्ली डंडा आदि मनोरंजक आउटडोर गेम भूल ही गये हैं. बचपन को वापस जीने के लिए पंडाल को इन्हीं गेमों से सजाया जा रहा है, ताकि पिछला जेनरेशन अपना बचपन याद करे और अभी का जेनरेशन गेम को देख जानने का प्रयास करे यह कौन-सा गेम है.
पंचमी तिथि को होता है पंडाल का उद्घाटन : पंचमी तिथि को पंडाल का उद्घाटन कर दिया जाता है. षष्टी तिथि को बेलवरन के साथ मां का पट भक्तों के लिए खोल दिये जाते हैं. सप्तमी तिथि को अहले सुबह सुहागिन महिलाएं लाल पाड़ की साड़ी में और पुरुष कुरता पायजामा पारंपरिक रिवाज से ढाक ध्वनि, शंख ध्वनि और उलूक ध्वनि के साथ पालकी में कोलाबोऊ को खोखन तालाब से लाते हैं. सप्तमी से नवमी तिथि तक मां का भोग भक्तों के बीच वितरित किया जाता है. हजारों भक्त मां का भोग ग्रहण करते हैं.
काको मठ के पुरोहित बंगाली रीति से पूजा संपन्न कराते हैं. सजावट डेकोरेटर द्वारा पंडाल व दिलीप इलेक्ट्रिक द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. बांकुड़ा से ढाकी आ रहे हैं. हरि किस्टो पाल द्वारा मां की प्रतिमा बनायी जा रही है.विजया दशमी को सिंदूर खेला के साथ मां को पारंपरिक विदाई दी जाती है. जेसी मल्लिक खोखन तालाब में मां की प्रतिमा विसर्जित की जाती है.
सहमति बनी और हो रही पूजा : सोसाइटी के सदस्य बताते हैं कई सालों से पूजा पंडालों में पारंपरिक पूजा की कमी खल रही थी. अगस्त 2015 में हमारी सोसाइटी की मीटिंग हुई और सबने एक मत से पारंपरिक पूजा कराने के लिए आवाज उठायी. सहमति बनी और पूजा प्रारंभ करने का संकल्प सबने लिया. जिसका परिणाम है चिल्ड्रेन पार्क में पूजा की शुरुआत. सोसाइटी तीसरी बार पूजा करा रही है.
ये हैं सक्रिय सदस्य : सोसाइटी की दुर्गा पूजा कमेटी में कांचन दे, शुभाशीष सेनगुप्ता , अतनु गुप्ता, गोपाल भट्टाचार्य, सपन माजी, प्रणव दे, पीके चटर्जी, तन्मय गण, चंडी प्रसाद, केस्टो, गेना दा, चंदन मैत्रा आदि सक्रिय हैं.