धनबाद: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अनिल सोनकर शास्त्री ने कहा है कि पार्टी सत्ता नहीं, बल्कि सिद्धांत की राजनीति करती है. सिद्धांत से समझौता नहीं करने के कारण ही भाजपा ने कर्नाटक में सत्ता गंवायी.
मंगलवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. शास्त्री ने कहा कि यदि येदियुरप्पा को भाजपा सीएम पद से नहीं हटाती तो आज कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में कांग्रेसी नेताओं पर हुए नक्सली हमला को दु:खद बताते हुए कहा कि रमन सिंह सरकार ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था.
कांग्रेसी नेताओं ने ही नियम तोड़ कर पहले से निर्धारित रूट छोड़ दिया. जिससे नक्सलियों ने इस घटना को इंतजाम दिया. कहा कि राज्य सरकार ने इस कांड की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है. इसके बावजूद केंद्र सरकार ने एनआइए से जांच कराने का निर्णय लिया. यह दर्शाता है कि कांग्रेस नेताओं को न्यायिक जांच पर भरोसा नहीं है.
झारखंड में अकेले सत्ता में आयेंगे
एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में झामुमो के साथ गंठबंधन मजबूरी में की गयी थी. अब भविष्य में झामुमो से समझौता नहीं होगा. भाजपा अपने बल पर सत्ता में आयेगी. डा. शास्त्री ने स्वीकार किया कि वाजपेयी सरकार में हुए अच्छे कार्यो को पार्टी भुना नहीं पायी. जनता तक उपलब्धि नहीं बता पाये. प्रेस कांफ्रेंस में राज सिन्हा, संजय झा, अरुण राय, राणा सिंह, मनोज मालाकार भी उपस्थित थे.