धनबाद: चोरी की घटनाएं रोज की बात हो गयी है. सोमवार की रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया. नया बाजार कबाड़ी पट्टी में अनिल कुमार साव की राशन दुकान से 45 हजार नकद समेत डेढ़ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति ले गये. चोरों ने काजू-किशमिश खाये. अन्य खाद्य सामग्री भी बटोर कर ले गये है. जाहिर है सामान ले जाने के लिए टेंपो या अन्य वाहन का उपयोग किया गया होगा. चोर शटर के बगल की दीवार तोड़ कर अंदर घुसे. बैंक मोड़ पुलिस चोरों का पता लगा रही है.
यह इलाके की बहुत पुरानी दुकान है. चोरी से लोग इसलिए हैरान है कि भर रात दुकान से कुछ ही कदम की दूर पर टाइगर जवान तैनात रहते हैं. दूसरी घटना बरटांड़ की है. यहां विदेशी शराब की दुकान से 30 हजार रुपये नकद सहित हजारों की कीमती शराब चोरी हो गयी.
मंगलवार की सुबह दुकान के मैनेजर डब्ल्यू सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. दुकान का शटर तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया. चोरी के दौरान शराब का दौर भी चला. दुकान में प्लास्टिक के ग्लास, खाली बोतल और बचा-खुचा चखना पड़ा मिला.
होर्डिग फ्लैक्स की चोरी का प्रयास : बैंक मोड़ श्री राम प्लाजा स्थित स्कोप एडवरटाइजमेंट पब्लिसिटी लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक सोनी ने जितेंद्र राम व अन्य पर होर्डिग फ्लैक्स की चोरी की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन कर रही है.