धनबाद: बरोरा पुलिस ने राजेश गुप्ता के खिलाफ गौरीशंकर सिंह पर दबाव देकर रंगदारी की एफआइआर करायी थी. राजेश को गिरफ्तार करने गयी पुलिस के साथ मारपीट, वरदी फाड़ने व पुलिस कस्टडी से छुड़ा लेने की बात गलत है. मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए.
सीबीआइ जांच से ही बाघमारा डीएसपी व बरोरा थानेदार की साजिश का खुलासा हो सकेगा. यह बातें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने मंगलवार को धनबाद परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही.
मौके पर पार्टी के केंद्रीय सचिव रमेश राही, केंद्रीय सदस्य गीता सिंह, सुंदर प्रसाद यादव, बलदेव महतो व सत्येंद्र मिश्र समेत अन्य मौजूद थे. विधायक ने कहा है कि साजिश के तहत आजसू सुप्रीमो के इशारे पर बाघमारा डीएसपी व बरोरा थानेदार काम कर रहे हैं. बाघमारा में कोयला चोरी व अन्य अपराध चरम पर हैं. विधायक ने कहा कि 30 मई को धनबाद में गिरती विधि-व्यवस्था, पुलिस ज्यादती व पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ झाविमो की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झाविमो विधायक व नेता गोल्फ ग्राउंड से डीसी ऑफिस पहुंच प्रदर्शन करेंगे.
इसके बाद भी प्रशासन का पक्षपातपूर्ण कार्रवाई जारी रहा तो राज्यस्तरीय आंदोलन होगा. प्रदर्शन में विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, समरेश सिंह, फूलचंद मंडल, सबा अहमद, प्रवीण सिंह समेत अन्य प्रमुख नेता भाग लेंगे. केंद्रीय सचिव रमेश राही ने कहा कि निरसा विधायक अरूप चटर्जी के खिलाफ भी वारंट है लेकिन वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं.