प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन में जिन लोगों को नामजद किया गया है वे हैं : वासेपुर निवासी जिशान उर्फ लफ्फा, अलताफ, फहीम खान का साला व मरहूम टुन्ना खान का भाई राजू खान, बेटा अमन व फहीम खाना का साला भोलू खान का बेटा राज.
Advertisement
वासेपुर का विक्की हत्याकांड: फहीम के परिजन समेत पांच पर केस
धनबाद. वासेपुर के विक्की हत्याकांड में मृतक के बड़े भाई मो इरफान उर्फ सोनू ने जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के परिजन समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वासेपुर आरा मोड़ निवासी अब्दुल गफ्फर के पुत्र विक्की (20) की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस घटना के […]
धनबाद. वासेपुर के विक्की हत्याकांड में मृतक के बड़े भाई मो इरफान उर्फ सोनू ने जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के परिजन समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वासेपुर आरा मोड़ निवासी अब्दुल गफ्फर के पुत्र विक्की (20) की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस घटना के 24 घंटे के बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
अमन और राज ने मारी गोली
सोनू ने अपने आवेदन में बताया है कि 29 अगस्त को रात लगभग 7.45 बजे मैं अपने भाई मो अरबाज उर्फ विक्की के साथ घर से दवा लेने के लिए मटकुरिया रोड के पास दुकान पहुंचा. उसी समय मेरे भाई विक्की को जिशान बगल की गली में ले गया. थोड़ी ही देर के बाद मैंने चिल्लाने की आवाज सुनी तो दौड़ कर गली में गया. देखा कि जिशान, अलताफ मेरे भाई विक्की को पकड़ कर पीट रहा है. हम को आते देख राजू खान बोला कि इसको गोली मार दो. इतने में अमन और राज ने पिस्टल से मेरे भाई को मेरे सामने धड़ाधड़ गोली दाग दी और सभी लोग भाग गये. मेरा भाई विक्की वहीं पर गिर गया. मैं अपने भाई को पकड़ कर चिल्लाने लगा. बाद में दोस्तों की मदद से ऑटो से सेंट्रल हॉस्पिटल ले गये. डॉक्टर ने उसे देखा और देखकर मृत घोषित कर दिया. घटना से पूर्व में भी इन लोगों से मेरे भाई विक्की के साथ विवाद हुआ था.
क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में : विक्की को दो गोली मारी गयी थी. एक गोली गरदन में लगकर आरपार हो गयी, वहीं एक गोली छाती में लगकर घंस गयी. यह खुलासा पोस्टमार्टम के दौरान हुआ. विक्की को लगभग तीन से चार फीट की दूरी से गोली मारी गयी थी. गोली सामने से मारी गयी. गोली से गरदन व छाती के महत्वपूर्ण अंग क्षतिग्रस्त हो गये. इधर, पोस्टमार्टम के दौरान हाउस के बाहर काफी संख्या में परिजन व शुभचिंतक पीएमसीएच में रहे. लोगों ने हत्यारे को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement