धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे 32 प्रत्याशियों में सबसे अधिक संपत्ति तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे दंपती की है.
चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय दायर शपथ पत्र के अनुसार ददई दुबे दंपती के पास लगभग तीन करोड़ 91 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. दूसरे नंबर पर सांसद पीएन सिंह हैं. सिंह दंपती के पास दो करोड़ 42 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है. आजसू प्रत्याशी हेमलता एस मोहन दंपती के पास एक करोड़ 77 लाख की संपत्ति है.
निर्दलीय प्रत्याशी गणपत महतो भी करोड़पति हैं. महतो दंपती के पास डेढ़ करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में सबसे कम संपत्ति निर्दलीय प्रत्याशी रणवीर सिंह के पास है. इनके पास चल-अचल संपत्ति के नाम पर सिर्फ 9200 रुपया है.