Advertisement
खबरें अदालत की: बिहारीलाल चौधरी हत्याकांड, बिंदु सिंह का नहीं हो सका प्रोडक्शन
धनबाद: कपड़ा व्यवसायी बिहारी लाल चौधरी हत्याकांड की सुनवाई मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय पीयूष कुमार की अदालत में हुई. केेस अभिलेख आरोपियों के सफाई बयान के लिए निर्धारित था. लेकिन बेउर जेल में बंद बिंदु सिंह का प्रोडक्शन नहीं हो सका. अन्य आरोपी भी गैरहाजिर थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता […]
धनबाद: कपड़ा व्यवसायी बिहारी लाल चौधरी हत्याकांड की सुनवाई मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय पीयूष कुमार की अदालत में हुई. केेस अभिलेख आरोपियों के सफाई बयान के लिए निर्धारित था. लेकिन बेउर जेल में बंद बिंदु सिंह का प्रोडक्शन नहीं हो सका. अन्य आरोपी भी गैरहाजिर थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने दंप्रसं की धारा 317 का प्रतिनिधित्व आवेदन दायर किया. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि मुकर्रर कर दी. विदित हो कि 25 जून 09 को बिहारी लाल चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
डब्लू मिश्रा की दो मामलों में हुई पेशी : रेलवे लोहा की चोरी व रुपये लूटने के दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी मीस कुमारी जीवन की अदालत में हुई. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी जेल में बंद डब्लू मिश्रा की दोनों मामलों में अदालत में पेशी करायी गयी. केस अभिलेख साक्ष्य के लिए निर्धारित था. पहली घटना 17 जनवरी 98 और दूसरी 08 जुलाई 06 की है. इन दोनों मामलों में डब्लू मिश्रा आरोपी है. ओमप्रकाश व अमलापाड़ा झरिया निवासी रवि कुमार अग्रवाल ने झरिया थाना में कांड संख्या 19/98 व 234/06 दर्ज कराया था.
दुर्गा साव कस्टडीयल डेथ मामले में हुई सुनवाई : पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के अभियुक्त दुर्गा साव को पीट कर हाजत में बंद करने के बाद हुई मौत के मामले की सुनवाई मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में हुई. अदालत में कोई भी आरोपी हाजिर नहीं था. सुनवायी की अगली तिथि मुकर्रर कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement