13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला चेंबर महासचिव पद का फैसला होगा आज

धनबाद. जिला चेंबर महासचिव का फैसला सोमवार को होगा. आम सहमति नहीं बनी तो चुनाव होगा. 17 अगस्त को अग्रसेन भवन में हुई आम सभा में इस पद के दावेदार चेतन गोयनका, सुरेंद्र अरोड़ा व अजय नारायण लाल को आम सहमति बनाने के लिए 21 अगस्त शाम पांच बजे तक समय दिया गया है. आम […]

धनबाद. जिला चेंबर महासचिव का फैसला सोमवार को होगा. आम सहमति नहीं बनी तो चुनाव होगा. 17 अगस्त को अग्रसेन भवन में हुई आम सभा में इस पद के दावेदार चेतन गोयनका, सुरेंद्र अरोड़ा व अजय नारायण लाल को आम सहमति बनाने के लिए 21 अगस्त शाम पांच बजे तक समय दिया गया है. आम सहमति बनती है तो ठीक है, अन्यथा बैलेट पेपर से फैसला होगा.
भरपूर समर्थन है, चुनाव लड़ेंगे : चेतन गोयनका
निवर्तमान महासचिव चेतन गोयनका ने कहा कि कोशिश होगी की आम सहमति बन जाये. ऐसे चेंबर के सदस्यों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. चुनाव लड़ने का दबाव भी है. 21 की बैठक में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

आज लेंगे निर्णय : सुरेंद्र अरोड़ा
सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि 21 अगस्त को शाम पांच बजे तक का समय है. शाम पांच बजे की बैठक में अंतिम निर्णय लेंगे. ऐसे जो माहौल है, उससे आम सहमति नहीं दिख रही है.

आम सहमति के पक्ष में हैं : अजय
अजय नारायण लाल ने कहा कि आम सहमति के पक्ष में हैं. चेतन गोयनका व सुरेंद्र अरोड़ा के बीच आम सहमति बनती है तो स्वत: बैठ जाऊंगा. अगर आम सहमति नहीं बनती है तो चुनाव मैं भी लड़ूंगा.

आम सहमति नहीं तो पुरानी टीम के साथ : राजेश
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि पुरानी कमेटी के काम की बदौलत आम सभा ने अगले टर्म के लिए मौका दिया है. सोमवार को महासचिव के लिए आम सहमति पर फैसला होना है. अगर सहमति नहीं बनी तो निवर्तमान महासचिव चेतन गोयनका के पक्ष में कैंपेनिंग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें