धनबाद : रैनबो ग्रुप के चेयरमैन धीरेन्द्र रवानी को अपराधियों ने गोली मार दी है. इसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि भौंरा थाना क्षेत्र के गौर खुट्टी में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. धीरेंद्र रवानी मनसा पूजा में शामिल होने अपने पैतृक गांव गये थे.
हत्या के कारणों को लेकर खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक उनके रिश्तेदार से पिछले कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था.माना जा रहा है कि आपसी रंजिश में किसी नजदीकी रिश्तेदार ने इस घटना को अंजाम दिया है.