उन्होंने कहा कि आज साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में सबकी जवाबदेही तय कर दी गयी है. सिंफर के साथ आज चौथी बैठक थी. दावा किया कि 30 मई से चार जून तक चलाये गये अभियान के बाद यह देखने को मिला कि दामोदर नदी पहले से 90 फीसदी साफ हो चुका है. मंत्री ने बताया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. दामोदर अभियान के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने बहुत प्रशंसा की.
Advertisement
दामोदर को प्रदूषणमुक्त बनाने का अभियान 2018 से : सरयू राय
धनबाद. दामोदर नदी को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए सिंफर के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में वर्ष 2018 से अभियान शुरू होगा. इसकी प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गयी है. इस अभियान से जुड़े अन्य संस्थाओं को आज जवाबदेही दे दी गयी है कि किसे क्या करना है. ये बातें दामोदर नदी के प्रदूषण अभियान के […]
धनबाद. दामोदर नदी को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए सिंफर के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में वर्ष 2018 से अभियान शुरू होगा. इसकी प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गयी है. इस अभियान से जुड़े अन्य संस्थाओं को आज जवाबदेही दे दी गयी है कि किसे क्या करना है. ये बातें दामोदर नदी के प्रदूषण अभियान के नेतृत्वकर्ता एवं राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने रविवार को सिंफर में आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि आज साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में सबकी जवाबदेही तय कर दी गयी है. सिंफर के साथ आज चौथी बैठक थी. दावा किया कि 30 मई से चार जून तक चलाये गये अभियान के बाद यह देखने को मिला कि दामोदर नदी पहले से 90 फीसदी साफ हो चुका है. मंत्री ने बताया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. दामोदर अभियान के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने बहुत प्रशंसा की.
मौके पर सिंफर के वैज्ञानिक आरके तिवारी, बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ परविंदर कौशल, डॉलफिन के प्रो आरके सिन्हा, बीआइटी सिंदरी के निदेशक डीके सिंह समेत गोपाल शर्मा एवं अरुण राय, मुकेश सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement