19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय बना नहीं और हो गया पैसे का भुगतान

फर्जीवाड़ा. मामला वार्ड नंबर 20 अंतर्गत बेकारबांध का शौचालय बना नहीं और लाभुक के नाम से भुगतान भी हो गया. मामला वार्ड नंबर 20 अंतर्गत बेकारबांध का है. वार्ड पार्षद अशोक पाल की पहल पर जब डोर टू डोर सर्वे किया गया तो यह मामला पकड़ में आया. धनबाद : निगर निगम में गड़बड़ी रोकने […]

फर्जीवाड़ा. मामला वार्ड नंबर 20 अंतर्गत बेकारबांध का

शौचालय बना नहीं और लाभुक के नाम से भुगतान भी हो गया. मामला वार्ड नंबर 20 अंतर्गत बेकारबांध का है. वार्ड पार्षद अशोक पाल की पहल पर जब डोर टू डोर सर्वे किया गया तो यह मामला पकड़ में आया.
धनबाद : निगर निगम में गड़बड़ी रोकने के लिए अब वार्ड स्वच्छता समिति के माध्यम से लाभुक का शौचालय बनवाया जायेगा. नगर निगम क्षेत्र में 60 हजार शौचालय बनने हैं. अब तक 31500 शौचालय बन चुके हैं. वार्ड स्वच्छता समिति के माध्यम से आठ हजार शौचालय बनने हैं. वार्ड नंबर 20 में लगभग 70 लाभुकों का शौचालय वार्ड समिति के माध्यम से बनना है. शौचालय बनाने के पूर्व वार्ड पार्षद ने डोर टू डोर सर्वे किया तो मामला सामने आया.
वार्ड स्वच्छता समिति बनायेगी लाभुक का शौचालय
क्या है मामला
वार्ड नंबर 20 निवासी रेखा देवी ने एक साल पहले नगर निगम में शौचालय के लिए फॉर्म जमा किया. एकाउंट में पैसा आने का इंतजार कर रही थी. इधर, निगम के पोर्टल में रेखा देवी का शौचालय बना हुआ दिखा दिया गया और फर्जी फोटो भी अपलोड कर दिया गया. शौचालय के 12 हजार रुपये भी वार्ड स्वच्छता समिति के एकाउंट में डाल दिये गये. एकाउंट में पैसा आने के बाद जब पार्षद अशोक पाल ने लाभुक से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया.
निगम की मिलीभगत से लूट : अशोक
पार्षद अशोक पाल ने कहा कि निगम की मिलीभगत से शौचालय के नाम पर लूट हो रही है. रेखा देवी का शौचालय बना नहीं और फोटो अपलोड कर स्वच्छता समिति के एकाउंट में पैसा डाल दिया. इस खेल के पीछे बड़ी साजिश है. इसमें निगम के आला अधिकारी भी शामिल हैं. मामला गंभीर है, इसकी गहन जांच कर दोषियों पर दंडनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. रेखा देवी का शौचालय स्वच्छता समिति के माध्यम से बनवा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें