संजीव समर्थकों ने धरनास्थल पर लगा टेंट उखाड़ दिया. कुरसियां व माइक आदि को चूर-चूर कर दिया गया. जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के समर्थकों ने खदेड़-खदेड़ कर एटक समर्थकों को पीटा. नेपाली धौड़ा में घुस कर मारपीट की गयी. धौड़ा के लोग भी जान बचा कर भाग गये. उसके बाद गोली व बमबारी थमी. बताया जाता है कि वर्चस्व की जंग में यह गोलीबारी की गयी. यहां पर जमसं (कुंती गुट) का दबदबा रहा है. पूरे घटनाक्रम में पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
Advertisement
गोली व बमबारी से दहली बीएनआर साइडिंग: संजीव समर्थकों ने ढुलू समर्थकों पर की फायरिंग, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
केंदुआ-धनबाद: झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह के समर्थकों ने बुधवार को बीसीसीएल की कुस्तौर बीएनआर साइडिंग में धरना दे रहे विधायक ढुलू महतो के समर्थकों पर अंधाधुंध गोलियां चलायी. कम-से-कम 100 राउंड गोली चलने की सूचना है. करीब एक घंटे तक बमबारी भी की गयी. इस हिंसक झड़प में दो लोग घायल हो गये. […]
केंदुआ-धनबाद: झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह के समर्थकों ने बुधवार को बीसीसीएल की कुस्तौर बीएनआर साइडिंग में धरना दे रहे विधायक ढुलू महतो के समर्थकों पर अंधाधुंध गोलियां चलायी. कम-से-कम 100 राउंड गोली चलने की सूचना है. करीब एक घंटे तक बमबारी भी की गयी. इस हिंसक झड़प में दो लोग घायल हो गये. एक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
पुलिस के सामने होता रहा तांडव
गोलियों व बमों के धमाके से पूरा इलाका दहल गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इस घटना के बाद सभी जगहों पर एक ही चर्चा है कि असामािजक व आपराधिक ताकतों में पुलिस का खौफ नहीं रहा. घटना की सूचना पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा, पुटकी थानेदार अलबिनुस बाड़ा, केंदुआडीह थानेदार संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस लाइन से वज्रवाहन भी पहुंचा. नेपाली दौड़ा के लोगों व एटक से जुड़े मनोहर पासवान ने पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके से दर्जनों खोखा व एक जिंदा बम बरामद किया है.
गया सिंह, पार्षद शैलेंद्र सिंह समेत 20 पर प्राथमिकी
मनोहर पासवान ने मामले में केंदुआडीह थाना में गया प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह (निगम पार्षद), गोलू रवानी, मुन्ना सिंह, पुटुस रवानी, भीम सिंह, मोनू पाठक, राज कुमार पासवान, विनय यादव, अरुण सिंह, सन्नी पासवान, सुरेंद्र पासवान, मो सादाब, मो सलाउद्दीन अंसारी, अशोक राम, राम कुमार पासवान, माणिक चंद पासवान, सिया शरण यादव, मंजू अंसारी व नवीन कुमार समेत अन्य के खिलाफ जान मारने की नियत से गोली व बम चलाने, जाति सूचक शब्द कह कर गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज करायी है.
बीएनआर साइडिंग में हिंसक झड़प मामले में दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. साक्ष्य के आलोक में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी.
आशुतोष शेखर, ग्रामीण एसपी धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement