पीसीआर 10 नंबर गश्ती दल के दारोगा एजाज अहमद खान पुलिस बल के साथ कोयरीबांध बाजो के घर पहुंचे. जैसे ही बाजो ने पुलिस को देखा, सामने बम पटक दिया. बम के फटने से दारोगा को छींटा लग गया.
इसके बाद वह भाग निकला. बम की आवाज से पुलस बल पीछे हट गया. पुलिस ने बाजो को गिरफ्तार करने के लिए खदेड़ा, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. बाजो पहले से कई आपराधिक मामलों में आरोपित है.