Advertisement
धनबाद नगर निगम: सरकार तुम जवाब दो, पहले के काम का लिखित हिसाब दो
धनबाद: सदन शुरू होते ही पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि पिछली बैठक में लिये गये निर्णय पर अब तक क्या-क्या काम हुए हैं, पहले लिखित जवाब दें, इसके बाद ही सदन चलने देंगे. हालांकि नगर आयुक्त मौखिक रूप से जवाब देने की कोशिश करते रहे, लेकिन पार्षद राजी नहीं हुए. लिहाजा मेयर ने […]
धनबाद: सदन शुरू होते ही पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि पिछली बैठक में लिये गये निर्णय पर अब तक क्या-क्या काम हुए हैं, पहले लिखित जवाब दें, इसके बाद ही सदन चलने देंगे. हालांकि नगर आयुक्त मौखिक रूप से जवाब देने की कोशिश करते रहे, लेकिन पार्षद राजी नहीं हुए. लिहाजा मेयर ने बोर्ड की बैठक को तत्काल स्थगित कर दिया और 24 अगस्त को पुन: बोर्ड की बैठक होने की घोषणा की.
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि 24 अगस्त को एक्शन टेकन रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी में लिये गये निर्णय को बोर्ड में रखा जायेगा. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त मनोज कुमार, सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, पार्षद अशोक पाल, निर्मल मुखर्जी, प्रियरंजन, मो निसार, विनोद गोस्वामी, सावित्री देवी, मौसमी कुमारी, महावीर पासी, चंदन कुमार, शिव कुमार यादव, देवाशीष आदि उपस्थित थे.
योजनाओं का प्राक्कलन भी बोर्ड में लाया जायेगा : मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि योजनाओं में ओवर एस्टीमेट का मामला सामने आ रहा है. ओवर एस्टीमेट के कई मामलों की जांच भी चल रही है. लिहाजा अब योजनाओं का एस्टीमेट पहले बोर्ड में आयेगा. बोर्ड में पारित होने के बाद ही टेंडर निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement