छह माह के अंदर बिरसा मुंडा पार्क में लेजर म्यूजिकल फाउंटेन काम करने लगेगा. सूरत की तर्ज पर यहां साइंस म्यूजियम बनाने की भी योजना है. उपायुक्त से जमीन मांगी गयी है. एक पार्क को डेवलप करने की योजना है, जहां समुद्र की लहरों का एहसास होगा. एक हेली पैड भी बनाने की योजना है. इसमें आधे घंटे का शो होगा. आधे घंटे में आपको राज्य के सभी पर्यटक स्थल पर भ्रमण करने का एहसास होगा.’
Advertisement
बिरसा मुंडा पार्क में लेजर फाउंटेन का शिलान्यास
धनबाद: बिरसा मुंडा पार्क में सोमवार को लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का शिलान्यास किया गया. मौके पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद् अध्यक्ष रॉबिन गोराईं, उपायुक्त ए दोड्डे, प्रशिशु आइएएस जितेंद्र डुड्डी, डीडीसी कुलदीप चौधरी, प्रीमियर वर्ल्ड के प्रतिनिधि अपूर्व मंडल आदि थे. चार करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जा रहा […]
धनबाद: बिरसा मुंडा पार्क में सोमवार को लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का शिलान्यास किया गया. मौके पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद् अध्यक्ष रॉबिन गोराईं, उपायुक्त ए दोड्डे, प्रशिशु आइएएस जितेंद्र डुड्डी, डीडीसी कुलदीप चौधरी, प्रीमियर वर्ल्ड के प्रतिनिधि अपूर्व मंडल आदि थे. चार करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जा रहा है.
प्रीमियर वर्ल्ड के प्रतिनिधि अपूर्व मंडल ने बताया कि कंपनी का म्यूजिकल फाउंटेन देश-विदेश में छह हजार स्थापित किये हैं. 42 मीटर लंबा व 14 मीटर चौड़ा भूखंड पर शो होगा. म्यूजिक के साथ लेजर की रंग-बिरंग की तरंगे उठेगी. यह अपने आप में अनूठा फाउंटेन होगा. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि आनेवाले दो सालों में धनबाद पर्यटक का केंद्र बिंदु होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement