Advertisement
विभिन्न स्कूलों में हुआ रक्षाबंधन कार्यक्रम, राखी बनाओ प्रतियोगिता भी हुई, भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
धनबाद: जिले के स्कूलों में रक्षाबंधन की धूम है. क्रेसेंट इंटरनेशनल स्कूल, गोविंदपुर में शनिवार को राखी प्रतियोगिता हुई. इसमें पहली से आठवीं कक्षा तक के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में सभी बच्चों ने एक-एक राखी बनायी. इसमें जूनियर विंग की लुबाबा नायाब प्रथम, आफरीन आरा द्वितीय व सुफिया परवीन तृतीय रही. वहीं […]
धनबाद: जिले के स्कूलों में रक्षाबंधन की धूम है. क्रेसेंट इंटरनेशनल स्कूल, गोविंदपुर में शनिवार को राखी प्रतियोगिता हुई. इसमें पहली से आठवीं कक्षा तक के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
कार्यक्रम में सभी बच्चों ने एक-एक राखी बनायी. इसमें जूनियर विंग की लुबाबा नायाब प्रथम, आफरीन आरा द्वितीय व सुफिया परवीन तृतीय रही. वहीं सीनियर विंग में सुषमा कुमारी प्रथम, पुष्पांजलि द्वितीय व नरगिस परवीन तृतीय रही. प्राचार्य डॉ टी चटर्जी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. यह गुरु-शिष्य परंपरा का भी प्रतीक है. यह दान के महत्व को प्रतिष्ठित करने वाला पावन त्योहार है. इसमें देश की प्राचीन संस्कृति की भी झलक दिखती है. मौके पर सभी शिक्षक मौजूद थे.
राखी महोत्सव में शामिल हुए छाई गद्दा के बच्चे : समाधान, शिक्षा दान की नयी पाठशाला संस्था की ओर से छाई गद्दा प्ले स्कूल में शनिवार को साप्ताहिक जांच परीक्षा हुई. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को समाजसेवी अशोक ठाकुर ने पुरस्कृत किया. परीक्षा के बाद राखी महोत्सव मनाया गया. इसमें छाइ गद्दा के सभी बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान उन्हें रक्षाबंधन पर्व का मतलब बताया गया. मौके पर संस्था की दीपा सिंह, नेहा, चंदा, रवींद्र, अविनाश, शाहनवाज, बिट्टू, उमेश, राजा, प्रतीक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement