Advertisement
गोधर: आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग, पीओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर शव रख प्रदर्शन
केंदुआ: भूतपूर्व रूफ बोल्टर बीसीसीएल कर्मी राजू भुईयां के आश्रितों को प्रोविजनल नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर संयुक्त मोरचा के बैनर तले यूनियन प्रतिनिधियों ने बुधवार को गोधर पीओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर शव रख प्रबंधन का किया घेराव. यूनियन प्रतिनिधियों का कहना था कि राजू भुईयां की मौत ड्यूटी पीरियड में […]
केंदुआ: भूतपूर्व रूफ बोल्टर बीसीसीएल कर्मी राजू भुईयां के आश्रितों को प्रोविजनल नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर संयुक्त मोरचा के बैनर तले यूनियन प्रतिनिधियों ने बुधवार को गोधर पीओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर शव रख प्रबंधन का किया घेराव. यूनियन प्रतिनिधियों का कहना था कि राजू भुईयां की मौत ड्यूटी पीरियड में घायल होने के कारण हुई है. इसलिए बीसीसीएल प्रबंधन को बिना विलंब किये मृतक के आश्रित को नियोजन देना चाहिए. सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गोधर प्रबंधन को अंतत: यूनियन प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाना पड़ा.
क्या है मामला : गोधर कोलियरी में कार्यरत राजू भुईयां की ड्यूटी प्रबंधन ने गोधर तीन नंबर सीएचपी में लगायी थी. 27 अप्रैल 2017 को राजू दुर्घटना में घायल हो गया था. उसे बेहतर इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल धनबाद भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने विवेकानंद हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर कर दिया. वहां एक अगस्त 2017 को इलाज के दौरान राजू भुईयां की मौत हो गयी.
पहले की आनाकानी
मृतक के परिजन नियोजन व मुआवजा के लिए दो अगस्त को गोधर कोलियरी पहुंचे. प्रबंधन के आनाकानी करने पर राजू भुईयां के आश्रितों ने यूनियन प्रतिनिधियों से संपर्क साधा.
रंग लायी यूनियन प्रतिनिधियों की एकता
वार्ता में यूनियन प्रतिनिधि राजू भुईयां के आश्रित को नियोजन व मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. यूनियन प्रतिनिधियों की एकता के आगे प्रबंधन की एक न चली आैर प्रबंधन राजू भुईयां के पुत्र सनोज भुईयां को प्रोविजनल नियोजन व नियमानुसार मुआवजे की रकम देने पर तैयार हो गया. वार्ता में पीओ एके शर्मा, सहायक कार्मिक प्रबंधक नीतू कुमारी, सहायक खान प्रबंधक सोमेश कुमार आैर संयुक्त मोरचा की ओर से हरि प्रसाद पप्पू, रवींद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, कुश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, विंदेश्वर सिंह, शंकर पासवान, नंदलाल महतो, भूषण महतो, सत्येंद्र कुमार, संजय विश्वकर्मा शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement