Advertisement
सभी बड़े स्टेशनों के बगल में बनेंगे मॉडल क्वार्टर
धनबाद. धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन खास कर चोपन के रेलवे क्वार्टर रहने योग्य नहीं हैं. इंजीनियरिंग विभाग कोई कार्य नहीं करता है. नाली तक की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में कर्मचारी क्वार्टर देखें या नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नौकरी करें. ये बातें मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में आयोजित पीएनएम में यूनियन […]
धनबाद. धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन खास कर चोपन के रेलवे क्वार्टर रहने योग्य नहीं हैं. इंजीनियरिंग विभाग कोई कार्य नहीं करता है. नाली तक की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में कर्मचारी क्वार्टर देखें या नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नौकरी करें. ये बातें मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में आयोजित पीएनएम में यूनियन प्रतिनिधियों ने कही. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने इंजीनियरिंग विभाग को तत्काल सभी कुछ ठीक करने का आदेश दिया. डीआरएम के अनुसार सभी बड़े स्टेशनों के बगल के एक रेलवे क्वार्टर को मॉडल क्वार्टर बनाया जायेगा.
रिटायर होते ही मिलेगी पास की अनुमति: यूनियन की ओर से रिटायर होने वाले कर्मचारियों के पास का मुद्दा उठाया गया. बताया कि धनबाद रेल मंडल में सैकड़ों कर्मचारी दूसरे प्रदेश के हैं. रिटायरमेंट के बाद वे दूसरे शहरों में चले जाते हैं. लेकिन वहां यात्रा के लिए पास बनने में परेशानी होती है. उन्हें निकट के मंडल या रेलवे कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. इस पर डीआरएम ने कहा कि अब रिटायरमेंट के दिन ही पास निर्गत करने संबंधी सभी कागज व अनुमति धनबाद से दे दी जायेगी़ इसी कागजात पर उनका पास एक-दो दिनों के अंदर दूसरे जोन व डिवीजन से निर्गत कर दिया जायेगा.
छोटी-मोटी गलतियों पर चार्जशीट नहीं: ग्रुप डी कर्मचारियों की पदोन्नति पर डीआरएम ने कहा कि वैकेंसी की 10 प्रतिशत सीट पर अब सीधे ग्रुप डी कर्मचारियों को पदोन्नति देकर ग्रुप सी में लाया जायेगा. छोटी- मोटी गलतियों पर कर्मचारियों को चार्जशीट नहीं दिया जायेगा. यदि कोई जानबूझ कर गलती करता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीओएम प्लानिंग आरके रोशन, इसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष डीके पांडेय, जिआउद्दीन, राजेश कुमार, वीडी सिंह, एसएन सिंह, एके दास, संतोष तिवारी, एनके महाराज, सोमेन दत्ता व अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement