धनबाद : पीएमसीएच के जीएनएम (जेनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ्री) हॉस्टल को आखिरकर सरकार ने भी खतरनाक मान लिया है. सरकार के आदेश पर भवन प्रमंडल विभाग की एक टीम ने हॉस्टल का निरीक्षण किया. टीम ने निरीक्षण के बाद दो मंजिला इस हॉस्टल को पूर्ण रूप से खतरनाक घोषित कर दिया. साथ ही यहां छात्राएं या किसी भी प्रकार से लोगों के नहीं रहने की बात कही. इससे जाल-माल की क्षति की आशंका है. हाॅस्टल के अंदर ही स्कूल, कैंटिन, हॉस्टल, लाइब्रेरी व प्रशासनिक कार्यालय है.
टीम ने इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. इसकी एक कॉपी पीएमसीएच प्रबंधन को दी गयी है. अब पीएमसीएच प्रबंधन भी मुख्यालय को पत्र लिख कर इस बाबत अवगत करायेगा. सरकार नये जीएनएम हॉस्टल बनाने को लेकर गंभीर है. बता दें कि पिछले दिनों लगातार प्लास्टर गिरने से छात्राओं को कोर्ट मोड़ स्थित एएनएम हॉस्टल भेजा गया है. हालांकि छात्राओं को सामान, कई उपकरण व लाइब्रेरी अभी जीएनएम हॉस्टल में ही है. यहां सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान को तैनात किया गया है.