Advertisement
गांव हमारा, जमीन हमारी, चलने नहीं देंगे बीसीसीएल की दादागीरी
पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मारपीट के बाद कोल अधिकारियों द्वारा अाजसू नेता व जिप सदस्य सुभाष राय पर मुकदमा कर दिये जाने के बाद बुधवार को प्रतिवाद सभा गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर की गयी. उसमें दो विधायक के अलावा एक पूर्व मंत्री को बुलाकर राय ने शक्ति प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने […]
पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मारपीट के बाद कोल अधिकारियों द्वारा अाजसू नेता व जिप सदस्य सुभाष राय पर मुकदमा कर दिये जाने के बाद बुधवार को प्रतिवाद सभा गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर की गयी. उसमें दो विधायक के अलावा एक पूर्व मंत्री को बुलाकर राय ने शक्ति प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने इस दौरान भाजपा विधायक ढुलू महतो व बीसीसीएल को निशाने पर रखा.
कतरास: बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर आयोजित सभा में विधायक राजकिशोर महतो ने कहा कि बाघमारा में अब मजदूर-किसानों का शोषण हो रहा है. कोल इंडिया को केंद्र सरकार आउटसोर्सिंग के माध्यम से निजीकरण करने की तैयारी कर रही है. रैयत जब हक की मांग करता है तो उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता है. सुभाष राय रैयत की मांग को लेकर हक मांगने गये थे. मगर उनके साथ हक नहीं अन्याय किया गया.
कोल अधिकारी बीसीसीएल को अपनी संपत्ति न समझें : सहिस : जुगलसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य के लिए विस्थापन, शोषण, उत्पीड़न, बेरोजगारी यह बड़ी समस्या है. जमीन विस्थापितों का लेकर भी उन्हें हक नहीं दिया जा रहा है. जमीन हमारी, गांव हमारा और दादागीरी बीसीसीएल की नहीं चलने दी जायेगी. कुछ कोल अधिकारी बीसीसीएल को अपनी निजी संपत्ति समझ लिये हैं. ऐसा नहीं चलेगा. हमारे नेता सुभाष राय पर झूठा केस को वापस लें. अन्यथा पूरे क्षेत्रीय कार्यालय का चक्का जाम कर देंगे.
यह थे मौजूद : पूर्व डीआइजी सुबोध प्रसाद, पूर्व जिप सदस्य संतोष महतो, प्रमोद चौरसिया, जिप सदस्य चंचला देवी, रतिलाल महतो, कल्लू चौधरी, वीरेंद्र सिंह, प्रेम राय, मसूद आलम, धर्मा गुप्ता, संजय महतो, विनोद सिंह, राकेश ग्याली, रामप्रवेश राय, विनय पासवान, जनार्दन गोप, शंकर गुप्ता, गुड्डू सिंह, प्रेम तिवारी, शफीक आलम, एहसान अंसारी, दुलाल राय, राजकुमार दसौंधी, विजय दसौंधी, अब्दुल मल्लिक, विजय सिंह, पिंटू रवानी, वरुण सिंह, भोला राय, कार्तिक राय, शुभम सिंह आदि.
मंटू को सरकारी बॉडी गार्ड मिले : लोयाबाद. आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो के एकड़ा स्थित आवास में टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि गरीब, मजदूरों- किसानों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले श्री महतो को अविलंब सरकार बॉडी गार्ड उपलब्ध कराये. वे गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते हैं. इसलिए माफिया तत्व के लोग कभी-भी इनको हानि पहुंचा सकते हैं. नेताओं ने कहा कि गड़ेरिया में आजसू की आयोजित सभा को अनुमति नहीं दिये जाने के मामले को वरीय नेताओं ने गंभीरता से लिया है. शीघ्र ही कार्मिक विभाग के सचिव से भेंट कर उनके सामने सारे तथ्यों को रखते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जायेगी.
86 हजार वोट लेकर गुंडागर्दी कर रहे हैं : रजक
पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि झूठे केस को वापस लेना होगा. जिसने भी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया, उसकी गिरफ्तारी हो. गरीब का बेटा कह कर वोट लेने वाला अब अमीर हो गये है. पूंजीपतियों के साथ धंधा-पानी चल रहा है. 86 हजार वोट लेकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. अगर नेताओं पर केस को वापस नहीं लिया गया तो पूरी कोलियरी का चक्का जाम कर दिया जायेगा.
86 हजार वोट लेकर गुंडागर्दी कर रहे हैं : रजक
पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि झूठे केस को वापस लेना होगा. जिसने भी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया, उसकी गिरफ्तारी हो. गरीब का बेटा कह कर वोट लेने वाला अब अमीर हो गये है. पूंजीपतियों के साथ धंधा-पानी चल रहा है. 86 हजार वोट लेकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. अगर नेताओं पर केस को वापस नहीं लिया गया तो पूरी कोलियरी का चक्का जाम कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement