Advertisement
जिम्मेवार कौन?. इलाज के लिए लगा था लाइन में, अचानक हुआ बेहोश पीएमसीएच में गिरकर बीमार की मौत
धनबाद : पीएमसीएच में इलाज कराने आया बस्ताकोला निवासी छक्कन तुरी (55) सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. होमगार्ड व आसपास खड़े मरीज किसी तरह छक्कन को उठाकर ओपीडी के मेडिसिन विभाग के […]
धनबाद : पीएमसीएच में इलाज कराने आया बस्ताकोला निवासी छक्कन तुरी (55) सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. होमगार्ड व आसपास खड़े मरीज किसी तरह छक्कन को उठाकर ओपीडी के मेडिसिन विभाग के पास ले गये. जांच के बाद यहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी. शव को काफी देर तक जमीन पर ही रख दिया गया. इसे देख मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद शव को स्ट्रेचर पर रखा गया. घटना मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है.
रजिस्ट्रेशन कराने को खड़ा था : मंगलवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर में काफी भीड़ थी. हॉल में लंबी लाइन लगी हुई थी. छक्कन तुरी कई दिनों से बुखार से तप रहा था. अपने बेटे विकास तुरी के साथ वह पीएमसीएच आया था. ओपीडी में डॉक्टरों से दिखाने से पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर से संबंधित रोग के विभाग से परची कटानी पड़ती है. छक्कन रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़ी हो गया. करीब आधे घंटे के बाद वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया.
जमीन पर शव रखने को लेकर हंगामा : मरीज को मेडिसिन विभाग ले जाया गया. मृत घोषित किये जाने के बाद शव को वार्ड के पास ही रख दिया गया. जमीन पर शव के पड़े रहने पर आसपास के मरीजों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. हंगामा होने लगा, सुरक्षा गार्डों ने लोगों को किसी तरह समझाया. मृतक के पुत्र विकास ने इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. बाद में शव को एंबुलेंस करके घर ले जाया गया. इधर मृतक के पुत्र विकास ने बताया कि उसका पिता राज मिस्त्री थे. कुछ दिनों से बीमार थे. आज उन्होंने कहा कि थी पीएमसीएच जाकर इलाज करायेंगे. लेकिन भगवान ने सबकुछ छीन लिया.
पीएमसीएच के प्रवक्ता डॉ विकास राणा ने बताया कि मरीज पहले से गंभीर था, पहले वह इलाज के लिए आता तो उसकी जान बच सकती थी. संभवत: मामला आर्ट अटैक का लग रहा है. हालांकि इस पर कुछ ज्यादा नहीं बता सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement