टुंडी: छत्तीसगढ़ से आये विशेष पुलिस दस्ता के सदस्यों ने बताया कि बिलासपुर में एक गरीब परिवार के एटीएम कार्ड से इन लोगों ने डेढ़ लाख रुपये की पिन पूछ कर निकासी कर ली थी. वह पैसा बेटी की शादी के लिए रखा था. घटना से आहत उस घर के मुखिया ने फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया था. इस घटना को प्रशासन ने चुनौती के रूप में लिया और विशेष टीम का गठन कर हरहाल में अपराधियों को गिरफ्तार करने की योजना बनायी. टीम दो तीन दिन पूर्व से ही अपराधियों पर निगाह रख रही थी.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर बुधवार को गोविंदपुर की एक एटीएम के पास से पीछा करना शुरू किया और टुंडी थाना के पास पकड़ा गया. तीन अपराधी जो टुंडी थाना के पास पकड़ाया, वे सभी बोलेरो पर सवार थे. बाकी सभी को उनकी निशानदेही पर करमाटांड़ (चरक) से पकड़ा. छत्तीसगढ़ पुलिस सभी आठों अपराधी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. गिरफ्तार होने वालों में दीपचंद मंडल, देवानंद मंडल, खूबलाल मंडल, मुकेश मिस्री, बेदी मंडल, नंदकिशोर मंडल, नवीन मंडल, महेंद्र मंडल शामिल हैं. सभी के चरक के करमाटांड़ में हैं.
बाघमारा : एटीएम नंबर पूछकर 24900 की निकासी
बाघमारा. थाना क्षेत्र के दग्धो निवासी शिवन रवानी का एटीएम नंबर पूछकर साइबर अपराधियों ने उसके खाती से तीन बार में 24900 रुपया निकाल लिया. शिवम ने बुधवार को बाघमारा थाना में मामला दर्ज कराया. उसका कहना है कि मंगलवार की सुबह उसके मोबाइल पर एक कॉल आया. उसकी पत्नी ने कॉल रिसीव किया. कॉल करने वाले ने अपने को बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया. उसने एटीएम लॉक होने की बात कह कर बैंक का खाता, एटीएम नंबर व पिन पूछ लिया. कुछ घंटा में पहले 20 हजार, फिर 2100 और 2800 खाता से निकाल लिया. उसने हरिणा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया बाघमारा शाखा पहुंचकर बैंक खाता का लॉक कराया. बाघमारा पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.