13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड : शूटर शिबू को प्रतापगढ़ से धनबाद लायी पुलिस

धनबाद : नीरज हत्याकांड में शामिल शूटर शिबू उर्फ सागर को धनबाद पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर प्रतापगढ़ जेल से लेकर शुक्रवार देर रात धनबाद पहुंची. 23 जून की रात को शिबू को प्रतापगढ़ के कोहंडोर थाना क्षेत्र के हरिहरावीर बाबाधाम के पास से गिरफ्तार किया गया था. शिबू लभुआ मामपुर के झलिया का रहने वाला […]

धनबाद : नीरज हत्याकांड में शामिल शूटर शिबू उर्फ सागर को धनबाद पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर प्रतापगढ़ जेल से लेकर शुक्रवार देर रात धनबाद पहुंची. 23 जून की रात को शिबू को प्रतापगढ़ के कोहंडोर थाना क्षेत्र के हरिहरावीर बाबाधाम के पास से गिरफ्तार किया गया था. शिबू लभुआ मामपुर के झलिया का रहने वाला है. यूपी पुलिस ने शिबू को बाइक, पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया था. धनबाद पुलिस के अनुसार शिबू नीरज हत्या से जुड़ी कई अहम जानकारी दे सकता है.

सोनू उर्फ कुर्बान ने पुलिस को बताया था कि शिबू उर्फ सागर के साथ नीरज सिंह की हत्या करने के बाद कोलकता भाग गया था. इधर, अमन ने पुलिस को बताया था कि हत्या करने के बाद सभी शूटरों ने पंकज सिंह को आसनसोल स्टेशन पर अपने-अपने हथियार दे दिये थे. सोनू उर्फ कुर्बान ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च को उसने हत्या में प्रयुक्त हथियार को कोलकाता में पंकज सिंह को दिया था. हत्या मामले में शिबू का बयान अहम रहेगा.

हत्याकांड में सुनवाई, पांच आरोपी हुए कोर्ट में पेश
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले की सुनवाई शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हुई. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद शूटर अमन सिंह, डब्लू मिश्रा, धनजी उर्फ रणधीर, संजय सिंह व जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह को अदालत में उपस्थापन कराया. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 12 जुलाई 17 निर्धारित कर दी. संजीव सिंह (विधायक) की ओर से अधिवक्ता जावेद व धनजी की ओर से अधिवक्ता पंकज प्रसाद ने अदालत में आवेदन दायर कर इन्टायर पुलिस पेपर देने की मांग की. वहीं संजय सिंह के अधिवक्ता मनोज सिन्हा ने पुलिस पेपर रिसीव कर लिया. ज्ञात हो कि 21 मार्च 17 को बाइक सवार अपराधियों ने नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या गोली मार कर कर दी थी.
कुंती निवास के बाहर पकड़ाये संदिग्ध के परिजन धनबाद पहुंचे
धनबाद, कुंती निवास के बाहर मंगलवार को पकड़ा गया संदिग्ध रामप्रताप सिंह का भाई प्रिंस सिंह और उसकी चाची धनबाद पहुंच गयी है. रामप्राताप की चाची पूर्व विधायक कुंती सिंह की दूर की भतीजी लगती है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस युवक को हिरासत में ले रखी है. मामले की जांच की जा रही है. संदिग्ध के प्रति विधायक संजीव सिंह के अनुज मनीष सिंह ने किसी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस भी युवक को छोड़ किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. विदित हो कि संदिग्ध रामप्रताप सिंह कुंती निवास के बाहर पकड़ा गया था. सिंह मेंशन से जुड़े युवकों ने और वहां के गार्ड ने बताया था कि युवक तीन दिनों से वहां संदिग्ध हरकत कर रहा था. तीन दिनों कर उस पर नजर रखने के बाद उसे कुंती निवास के बाहर पकड़ा गया था. बताते चलें कि पकड़े जाने के बाद संदिग्ध ने कई बार अपना बयान बदला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें