धनबाद : बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर वित्त विभाग के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, वहीं कार्मिक विभाग के एक अधिकारी की पदस्थापना की गयी है. इस आलोक में कंपनी अधिकारी स्थापना विभाग प्रबंधक एके सिंह के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक बस्ताकोला एरिया में पदस्थ मुख्य प्रबंधक (वित्त) एके चौधरी का तबादला कोयला भवन मुख्यालय सेंट्रल एकाउंट विभाग में किया गया है.
वहीं सीवी एरिया में पदस्थ बीबी साहरॉय का तबादला कोयला भवन इंटर्नल ऑडिट विभाग में किया गया है. दोनों अधिकारियों को 10 जुलाई तक नये स्थान पर योगदान करने को कहा गया है, अन्यथा 11 जुलाई से वह स्वत: विरमित समझे जायेंगे.