धनबाद: धनबाद पब्लिक स्कूल की सेजल तायल का लक्ष्य सीए बनना है. पापा सुनील कुमार अग्रवाल पेशे से कोयला व्यवसायी हैं. उन्हें ही अपना आदर्श मानती हूं. इसके बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई कोलकाता से करूंगी. सीपीटी की परीक्षा यहां से ही दूंगी.
मां मंजू देवी गृहिणी हैं. अपनी सफलता का श्रेय अभिभावक व शिक्षकों को देती हूं. दूसरे स्टूडेंट्स से कहना चाहती हूं कि जो भी पढें मन से पढें. पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करें. दसवीं इसी स्कूल से किया था, दस सीजीपीए अंक आया था.
श्रद्धा का लक्ष्य इंजीनियरिंग
स्कूल की साइंस टॉपर श्रद्धा खां कहती हैं कि जीनियरिंग मेरा लक्ष्य है. पापा हरिसाधन खां पेशे से व्यवसायी हैं. मां समिता खां सेंट्रल हॉस्पिटल में सिस्टर इंचार्ज हैं. मैं अपनी दीदी सुदिप्ता खान को आदर्श मानती हूं. सफलता का श्रेय अपने अभिभावक, दीदी और दोस्तों को देती हूं. दसवीं की पढ़ाई भी धनबाद पब्लिक स्कूल से ही हुई, मुङो दस सीजीपीए अंक आये थे. जो मैंने पढ़ा, उसी में बेहतर करने का प्रयास किया.