12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड पर मामा-भांजों में जुबानी जंग

धनबाद: गोपी खान और उसके भाइयों ने अपने मामा फहीम खान को फंसाने के लिए पप्पू पाचक पर गोली चलायी है. उन लोगों ने ही पाचक के परिजनों को बरगला कर हम लोगों पर केस दर्ज करवाया है. यह कहना है फहीम के छोटे भाई शेर खान का. मंगलवार को अपने आवास में मीडियाकर्मियों से […]

धनबाद: गोपी खान और उसके भाइयों ने अपने मामा फहीम खान को फंसाने के लिए पप्पू पाचक पर गोली चलायी है. उन लोगों ने ही पाचक के परिजनों को बरगला कर हम लोगों पर केस दर्ज करवाया है. यह कहना है फहीम के छोटे भाई शेर खान का. मंगलवार को अपने आवास में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शेर खान ने कहा कि अब मामला पुलिस के पास है.

हम लोग चाहते हैं कि पुलिस पूरे मामले की जांच करे और उसके बाद कार्यवाही करें. जिन लोगों पर हमले का आरोप लगा है सभी धनबाद में है और कहीं नहीं भागने वाले हैं. इस मौके पर फहीम का एक और भाई सानू खान और भतीजा चीकू खान भी मौजूद था. शेर खान लगभग छह साल से जेल में था और कुछ दिन पहले ही निकला है. बताया गया कि फहीम का बेटा इकबाल खान ईद को लेकर पश्चिम बंगाल गया हुआ है.

झूठे केस में फंसाया जा रहा है : शेर खान ने बताया कि 2008 में पप्पू के भाई ग्यास की हत्या हुई. मेरे परिवार के किसी सदस्य पर आरोप नहीं लगा. लेकिन घटना के दो महीने के बाद वाहिद आलम के कहने पर हमारा नाम आ गया. 2009 में वाहिद एवं साबिर के कहने पर पप्पू के घर पर बम चालने का झूठा मुकदमा दर्ज हुआ. इस दोनों मामले के बाद पप्पू के परिजन को सही घटना की जानकारी हुई तो न्यायालय में सही गवाही दी और हम लोग इस मामले से बरी हो गये.
पप्पू के साथ जमीन का है कारोबार : शेर खान ने बताया कि पप्पू के साथ हम जमीन का काम कर रहे हैं. वह मेरा पार्टनर है. हम लोग ऐसा घटिया काम क्यों करेंगे. जबकि इस तरह की घटना देने वाले लोग अंडर ग्राउंड हो गये है. पुलिस उन लोगों की जांच करें, जबकि पप्पू के साथ हम सभी का अच्छा रिश्ता है. उन लोगों को जिस तरह की मदद हमसे या फहीम खान के पूरे परिवार से चाहिए हम लोग करेंगे.
घटनास्थल की जांच करें : शेर खान ने बताया कि घटनास्थल के अास-पास के कैमरे की जांच करें. गोपी के कई लोग वहां पर खड़े मिल जायेंगे. घटना के बाद कई लोग तुरंत मौके पर पहुंच गये, उन सभी की भी जांच होनी चाहिए. तब पूरा मामला साफ हो जायेगा. हम लोगों ने गोपी के कई अवैध कारोबार पर रोक लगा दी है और उसकी आय बंद हो गयी है, इस कारण भी वह इस तरह की घटना को अंजाम देकर हम लोगों को फंसाने का काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें