पुलिस मंगलवार को दिन भर आवास खाली कराने के प्रयास में जुटी रही. आरके ट्रांसपोर्ट में कार्यरत श्रमिक संडे-हॉलिडे सहित अन्य मांगों को लेकर 21 जून से हड़ताल पर थे. प्रबंधन ने श्रमिकों को कंपनी की हालत देखते हुए आंदोलन पर नहीं जाने का आग्रह किया था. बावजूद वे अपनी मांग पर अड़े रहे. मजदूरों को बैठाये जाने के बाद परियोजना का कार्य भी बाधित हो गया है. परियोजना के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है.
Advertisement
आरके ट्रांसपोर्ट के 90 कर्मचारी बरखास्त
सिजुआ. आरके ट्रांसपोर्ट में अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे 90 कर्मियों को कंपनी ने बरखास्त कर दिया है. ये लोग जमसं (बच्चा) के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं. बरखास्तगी की जानकारी मिलने पर मजदूरों में हड़कंप मच गया. प्रबंधन ने बरखास्त मजदूरों को आवंटित कैंप आवास खाली कराने के लिए गजलीटांड़ […]
सिजुआ. आरके ट्रांसपोर्ट में अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे 90 कर्मियों को कंपनी ने बरखास्त कर दिया है. ये लोग जमसं (बच्चा) के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं. बरखास्तगी की जानकारी मिलने पर मजदूरों में हड़कंप मच गया. प्रबंधन ने बरखास्त मजदूरों को आवंटित कैंप आवास खाली कराने के लिए गजलीटांड़ पुलिस को पत्र लिखा.
सकते में हैं मजदूर : आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा अचानक की गयी इस कार्रवाई से कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. मजदूर इस कदर भयभीत हैं कि कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा है. कुछ मजदूरों ने दबी जुबान में बताया कि वे लोग कंपनी में पिछले तीन वर्षों से कार्य कर रहे थे. अचानक उन्हें कंपनी ने हटा दिया. अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करना क्या गलत है. वे लोग हक और अधिकार ही मांग रहे थे. आंदोलन पर जाने से पहले कंपनी प्रबंधन को अवगत कराया था. मांगों पर वार्ता भी हुई थी. प्रबंधन ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया था. लंबा समय बीतने के बावजूद मांग पूरी नहीं की गयी, तब वे लोग विवश होकर हड़ताल पर चले गये. अब वे लोग कहां जायेंगे.
प्रबंधन का कहना है
90 मजदूरों की बरखास्तगी के सवाल पर आउटसोर्सिंग प्रबंधक रवि अग्रवाल ने कहा कि श्रमिकों से हड़ताल पर नहीं जाने का आग्रह किया गया था. कंपनी की हालात श्रमिकों ने नहीं समझी. भारी नुकसान उठाना पड़ा है. सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है. बरखास्त कर्मियों का बकाया वेतन उनके खाते में दे दिया गया है. पीएफ व अन्य पैसा भी जल्द ही उनके खाते में भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement