भविष्य की योजना पर भी पानी फिर जाता है. प्रो. पाणिग्रही सोमवार को संस्थान के इडीसी हॉल में दो सप्ताह के लिए शुरू किये गये एग्जिक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम के नये कोर्स सेफ्टी माइंस- मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के उद्घाटन समारोह को बातौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने मौजूदा दौर में सुरक्षित उत्पादन के लिए आधुनिक तकनीक व प्रबंधन के बारे में बताया. इसे योजनाबद्ध तरीके से कैसे अमल में लाना चाहिए तथा इसके अभाव में कोयला उत्पादन से क्या नुकसान हो रहा है इसकी भी जानकारी कई उदाहरण के साथ दी. महानंदा कोलफिल्ड लिमिटेड (एमसीएल) से आये 23 अधिकारी इस कोर्स का लाभ ले रहे हैं.
इस अवसर पर प्रो. वीएमएसआर मूर्थी ने सुरक्षित उत्पादन क्यों और कैसे पर विस्तार से जानकारी दी. बताया कि इस पर संस्थान की क्या स्पेशलिटी है. प्रो. एसके सिन्हा ने इस मामले पर दुनिया में चल रही आधुनिक तकनीक के गहन अध्ययन पर जोर डाला. कोर्स को-आर्डिनेटर प्रो. आरएन भट्टाचार्य ने दो सप्ताह के इस कोर्स में क्या-क्या होगा और इसे कैसे अमल में लाना है, इसकी जानकारी दी.