13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को भरमा रहा है बीसीसीएल : मंच

झरिया. वर्ष 1972 से सरकार को गलत रिपोर्ट भेज रहा है प्रबंधन, जांच की मांग कोयलांचल नागरिक मंच की आरएसपी कॉलेज व जलागार शिफ्टिंग के फैसले के मुद्दे को सीएम व राज्यपाल के पास रखने का फैसला किया है. इसको लेकर गुरुवार को कृष्णाइन लॉज झरिया में बैठक की गयी. झरिया : कोयलांचल नागरिक मंच […]

झरिया. वर्ष 1972 से सरकार को गलत रिपोर्ट भेज रहा है प्रबंधन, जांच की मांग

कोयलांचल नागरिक मंच की आरएसपी कॉलेज व जलागार शिफ्टिंग के फैसले के मुद्दे को सीएम व राज्यपाल के पास रखने का फैसला किया है. इसको लेकर गुरुवार को कृष्णाइन लॉज झरिया में बैठक की गयी.
झरिया : कोयलांचल नागरिक मंच की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सन 1972 में तत्कालीन कोयला मंत्री व प्रधानमंत्री ने कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के समय कहा था कि खनिज मालिकों द्वारा जो शोषण मजदूरों का हो रहा है. उससे निजात दिलाने के लिए अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का आग बुझाकर जनजीवन को सुरक्षित किया जायेगा. लेकिन अभी बीसीसीएल के अधिकारी सिर्फ अपनी सुविधाओं का ख्याल रखते हैं. जनता की परवाह नहीं करते. जनता को गुमराह कर भरमाने का काम कर रहे हैं.
सरकार को गलत रिपोर्ट भेजकर अपनी स्वार्थ सिद्धि करते रहे हैं. 1972 से लेकर आज तक बीसीसीएल, डीजीएमएस व सिंफर के अधिकारियों के कार्यकलापों की जांच होनी चाहिए. विगत दिनों इंदिरा चौक पर बाप बेटा जमींदोज हो गये. उस घटना की जांच करायी जाये. आरएसपी कॉलेज में नामांकन अविलंब शुरू किया जाये. अगर ऐसा नहीं किया गया तो राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर जांच की मांग करेंगे. कहा कि पूरे मामले में झरिया के विधायक व सांसद चुप हैं. अध्यक्षता पूर्व चेंबर अध्यक्ष मणिशंकर केसरी, संचालन झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अमित कुमार साहू व धन्यवाद ज्ञापन भगत सिंह ने किया.
इन्होंने लिया भाग : राजकुमार अग्रवाल, महेश त्यागी, देवीप्रसाद साव, मोहन प्रसाद मास्टर, उमाचरण रजवार, हरीश जोशी, माधवी सिंह, रमेश पांडेय, मो कासीम ताज, अनिता सिंह, श्रीकांत अंबष्ठ, अरुण बंशल, शिवजन्म कुशवाहा, रणजीत सिंह, दीपक दत्ता, राजेंद्र अग्रवाल, शैलेश सिंह, विनोद गुप्ता, अरविंदम बनर्जी, मोतीलाल विश्वकर्मा, थानेश्वर गुप्ता, परमेश्वर स्वर्णकार, अवधेश साव, विजय साव, नीतीन गुप्ता, कल्लू गुप्ता, अरुण साव, अर्जुन निषाद, फरीद मल्लिक, मो. जफर इमाम, चंदन शास्त्री, पार्थों प्रमाणिक, चंदन वर्णवाल, डॉ मनोज सिंह, मो. शहाबुद्दीन, कैसर साहब, मनोज महतो, इनामुल हक, जितेंद्र सिंह, शिवचरण शर्मा, महेश गुप्ता, शिवबालक पासवान, पवन खरकिया, ईश्वर ठाकुर, बबलू वर्मा, श्रवण साव, मनोज गुप्ता, शंकर कुमार राणा, श्याम सुंदर स्वर्णकार, दिलीप गोस्वामी, लखन लाल, विनोद कुमार केसरी, रामाशंकर सिंह आदि.
सीएम व राज्यपाल से मिलेगा नागरिक मंच, बैठक कर लिया फैसला, अब तक की गतिविधियों की जांच की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें