Advertisement
60 लाख खर्च, नहीं मिला एक बूंद पानी
धनबाद: बीसीसीएल में सिविल काम में लूट का खेल कैसे चलता है, इसका जीता जागता नमूना कुसुंडा एरिया के गोंदूडीह में छह वर्ष पहले 60 लाख में बना फिल्टर प्लांट है. 60 लाख खर्च के बावजूद यहां के लगभग पांच हजार की आबादी को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हुआ. उद्घाटन के बाद से […]
धनबाद: बीसीसीएल में सिविल काम में लूट का खेल कैसे चलता है, इसका जीता जागता नमूना कुसुंडा एरिया के गोंदूडीह में छह वर्ष पहले 60 लाख में बना फिल्टर प्लांट है. 60 लाख खर्च के बावजूद यहां के लगभग पांच हजार की आबादी को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हुआ. उद्घाटन के बाद से ही प्लांट में कई जगहों पर दरारें आ गयी. अब फिल्टर प्लांट के कई सामान चोरी हो गये हैं. लिहाजा आसपास के कोल कर्मियों में प्रबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी है. बताया जाता है कि प्लांट कोल बेयरिंग में ही बना दिया गया था.
पुराना फिल्टर प्लांट की जगह बनाना गया था नया: गोंदूडीह में पुराना फिल्टर प्लांट है, लेकिन इसके जर्जर होने व यहां कोल बेयरिंग क्षेत्र होने के कारण बगल में नया प्लांट का निर्माण कराया गया. इस फिल्टर प्लांट से गोंदूडीह, खरिकाबाद, प्रमाणिक बस्ती, मुंडा बस्ती, न्यू कॉलोनी, हरिजन बस्ती, कुसुंडा, 11 नंबर सहित अन्य जगहों के लोग निर्भर हैं. गरमी में प्लांट में पानी सूख जाता था. लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता था. वर्ष 2011-12 में यह प्लांट बन कर तैयार हो गया. लेकिन इसमें पानी नहीं आया. वर्ष 2014 में तत्कालीन जीएम ने इसका उद्घाटन किया, लेकिन प्लांट में न पानी आया, न लोगों को एक बूंद भी नसीब हुआ. किसी तरह पुराने प्लांट पर लोग फिलहाल निर्भर हैं.
बगल में थाना अौर चोरी होते गये सामान
फिल्टर प्लांट बंद रहने से यह चोरों का साॅफ्ट टारगेट बनता गया. प्लांट का गेट, मोटर रूम की खड़की व दरवाजे, पाइप का बल्ब, प्लेट, प्लास्टिक का पाइप, छड़ सहित कई सामान चोरी हो गये. मजे की बात यह है कि प्लांट के ठीक सामने गोंदूडीह ओपी है. पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने प्लांट को चोरी कर कबाड़ बना दिया.
यह गंभीर मामला है. संबंधित पदाधिकारियों से इसकी जानकारी लेता हूं. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी.
देवेंद्र प्रसाद, जीएम एरिया छह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement