यह 22 जून तक चलेगा. इडीसी हॉल में आज इसके उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीके साधु ने कोर्स के लॉचिंग व एक्टविटी पर विस्तार से बताया. कोर्स के दौरान सावधानी बरतने और दुर्घटनाओं को रोकने के तरीके पर चर्चा की जायेगी. अलावा मशीनों से होने वाली दुर्घटना व उससे बचाव के बारे में भी बताया जायेगा. मौके पर विभाग के कोर्स को-आर्डिनेटर डॉ निताई पाल ने कोर्ट के उद्देश्य और इसके लाभ के बारे में बताया.
उन्होंने डीजीएमएस के सेफ्टी संबंधी निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने पर बल दिया. उन्होंने शैक्षणिक दृष्टिकोण से आइआइटी आइएसएम के दायित्व पर चर्चा की. मौके पर अप्लायड मैथेमेटिक्स के डॉ एमके सिंह ने इस मामले में आइआइटी आइएसएम के प्रोफाइल व इससे उद्योगहित पर चर्चा की. कोर्स में कोल इंडिया व इसके विभिन्न अनुषंगी इकाई नार्दन कोलफिल्ड, सीसीएल, इसीएल, एनसीएल इंडिया व टाटा स्टील आदि से 40 डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं.